कारगिल विजय दिवस पर जिलेभर में रोपित किए गए पौधे

जागरण संवाददाता हमीरपुर कारगिल विजय दिवस के मौके पर जिलेभर में विभिन्न प्रकार के काय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 06:54 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 06:54 PM (IST)
कारगिल विजय दिवस पर जिलेभर में रोपित किए गए पौधे
कारगिल विजय दिवस पर जिलेभर में रोपित किए गए पौधे

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कारगिल विजय दिवस के मौके पर जिलेभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर शहीदों को याद करते हुए उनकी वीरता का गुणगान किया। राजकीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में अखंड हिद फौज की टीम के साथ मिलकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने भारत मां की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करते हुए सागौन का पौधा रोपित किया और पर्यावरण संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर अंखड हिद फौज के द्वारा मुख्यालय स्थित राजकीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पौधरोपण करते हुए धरा को हरा भरा रखने का संदेश दिया। जामुन, अमरूद, पीपल, सागौन आदि के पौधे रोपित किए गए। इस दौरान क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार समेत अखंड हिद फौज के कमांडर देवेश, जिला कमांडर हिमांशु, अवंतिका, मुस्कान, प्रियांशु व अन्य कैडेट्स मौजूद रहे। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भी कारगिल विजय दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों द्वारा दिखाई वीरता का बखान किया और बताया कि कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला और विजयी हासिल की। संचालन बलराम सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम के साथ किया गया।

chat bot
आपका साथी