ओवरलोड वाहन निकलने से पाइप लाइन ध्वस्त, पेयजल समस्या बढ़ी

संवाद सहयोगी मौदहा कस्बे के लिक रोड से निकल रहे ओवरलोड गिट्टी मौरंग के वाहनों से सड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:27 PM (IST)
ओवरलोड वाहन निकलने से पाइप लाइन ध्वस्त, पेयजल समस्या बढ़ी
ओवरलोड वाहन निकलने से पाइप लाइन ध्वस्त, पेयजल समस्या बढ़ी

संवाद सहयोगी, मौदहा : कस्बे के लिक रोड से निकल रहे ओवरलोड गिट्टी मौरंग के वाहनों से सड़क व पाइप लाइनें ध्वस्त हो गई हैं। जिससे लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।

मौदहा विकासखंड क्षेत्र में इस समय सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन ठेकेदारों व अधिकारियों की मिलीभगत से मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है। ऐसा ही नजारा क्षेत्र के ग्राम मुटनी गांव में देखने को मिला। यहां पर भूगैचा रोड की तरफ से सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ। इसके निर्माण कार्य के लिए के मैटेरियल को ओवरलोड वाहनों से मंगाया जा रहा है। जिससे गांव की सड़कें व पाइप लाइन ध्वस्त हो रही है। ओवरलोड वाहनों के आवागमन से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे उपभोक्ताओं के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस संबंध में कुछ सप्ताह पूर्व ग्राम प्रधान सुनीता कुशवाहा ने अधिकारियों को समस्या से अवगत भी कराया था। लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और सड़क चौड़ीकरण के जिम्मेदार ठेकेदारों द्वारा लगातार मनमानी तरीके से काम कराया जा रहा है। जिससे लोगों की समस्या अभी भी बनी हुई है। बुधवार की दोपहर सड़क निर्माण का ओवरलोड मैटेरियल ले जा रहे दो डंपर गांव के बस स्टैंड के पास सड़क किनारे धंस गए। जिससे सड़क के किनारे से निकली पाइनलाइन ध्वस्त हो गई। इसके बाद पानी की आपूर्ति को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। जिस कारण लोग पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे।

chat bot
आपका साथी