भैस को लिपट रहे अजगर को लोगों ने पकड़ा

संस मौदहा कस्बे के फत्तू बाबा मोहल्ला के निकट बरड़ेली नाले में शनिवार शाम लोगों ने ढाइ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 08:24 PM (IST)
भैस को लिपट रहे अजगर को लोगों ने पकड़ा
भैस को लिपट रहे अजगर को लोगों ने पकड़ा

संस, मौदहा : कस्बे के फत्तू बाबा मोहल्ला के निकट बरड़ेली नाले में शनिवार शाम लोगों ने ढाई मीटर लंबा अजगर पकड़ा। जिसे बाद में वन विभाग के कर्मचारियों को सौप जंगल में छोड़ दिया गया।

शनिवार शाम चार बजे फत्तू बाबा मोहल्ला निवासी कुछ लोगों की भैंसें वहां स्थित नाले के पानी में उतर गई। उसी समय वहां मौजूद अजगर एक भैंस के पैर में लिपटने लगा। तभी नाले के निकट मौजूद मोहल्ले के युवकों ने अजगर देखा और उसे रस्सी का फंदा डाल बाहर खींच लिया। यह देख वहा लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच मोहल्ले के छोटे अध्दा, हनीफ, कल्लन बाबा, अरविद वर्मा, दिलशाद, बाबू व रफीक आदि ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। जिस पर वन विभाग के कर्मी अब्दुल मजीद व उनके सहयोगी सलमान आदि मौके पर पहुंच गए और अजगर को पकड़कर विभागीय जंगल बीहूनी के निकट विरमा नदी के किनारे छोड़ा गया। वन कर्मियों ने बताया कि उक्त अजगर की लंबाई लगभग ढाई मीटर है।

chat bot
आपका साथी