उत्साह से टीकाकरण कराने पहुंचे लोग, वैक्सीन की कमी बनी रोड़ा

जागरण संवाददाता हमीरपुर मंगलवार को भी जिले के टीकाकरण बूथों में कोरोना वैक्सीन की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:47 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:47 PM (IST)
उत्साह से टीकाकरण कराने पहुंचे लोग, वैक्सीन की कमी बनी रोड़ा
उत्साह से टीकाकरण कराने पहुंचे लोग, वैक्सीन की कमी बनी रोड़ा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मंगलवार को भी जिले के टीकाकरण बूथों में कोरोना वैक्सीन की कमी रहने के कारण टीकाकरण कराने आए लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। जहां लोगों में वैक्सीन को इस समय खासी उत्सुकता दिखाई दे रही है। वहीं वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण न होने से लोगों में मायूसी देखने को मिल रही हैं। मंगलवार को जिलेभर के 14 केंद्रों में कुल 2912 लोगों को वैक्सीन लग सकी।

जनपद में मंगलवार को वैक्सीन संकट के बीच सिर्फ 14 केंद्रों में 2912 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। इनमें तीन केंद्रों में कोवैक्सीन और शेष ग्यारह केंद्रों में कोविशील्ड लगाई गई। ज्यादातर लोगों को वैक्सीन के अभाव में निराश लौटना पड़ा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रामअवतार ने बताया कि कुरारा सीएचसी में 113, सुमेरपुर पीएचसी के तीन केंद्रों सुमेरपुर, सीएचसी छानी और इंगोहटा एचडब्लूसी में 870 लोगों को टीके लगाए गए। इसी प्रकार नौरंगा सीएचसी के चार केंद्रों नौरंगा, पारा, खड़ाखर, टूंका में 560, गोहांड पीएचसी के दो केंद्रों गोहांड और पथखुरी में 418 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसी प्रकार जिला महिला अस्पताल में 311, राठ सीएचसी में 322, राठ सीएचसी (कोवैक्सीन) में 118 और जिला पुरुष अस्पताल में 200 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी