माता-पिता व गुरुजनों ने मुंह मीठा करा दिया आशीर्वाद

जागरण संवाददाता हमीरपुर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे नंबर प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:36 PM (IST)
माता-पिता व गुरुजनों ने मुंह मीठा करा दिया आशीर्वाद
माता-पिता व गुरुजनों ने मुंह मीठा करा दिया आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में अच्छे नंबर पाने वाले छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने को माता-पिता व गुरुजन ने मुंह मीठा करा आशीर्वाद प्रदान किया।

मुख्यालय स्थित सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज की हाईस्कूल की छात्रा अंतरा ने 91.3 फीसदी अंक पा कालेज टाप किया। वहीं 91 फीसदी अंक पा रिद्धि दूसरे व 90.67 फीसद अंकों के साथ कुमकुम तीसरे स्थान पर रही। श्री विद्यामंदिर इंटर कालेज के हाईस्कूल के छात्र छात्र अमर प्रजापति ने 89.5 फीसद अंक प्राप्त कर कालेज टाप किया। वहीं इंटर के प्रदीप कुमार ने 84.6 फीसद अंक प्राप्त कर कालेज टाप किया।

सुमेरपुर में देवगांव मार्ग में संचालित केपी इंटर कॉलेज की हाईस्कूल के छात्र आशीष ने 93 फीसद, सृष्टि पाठक 92.33 फीसद, अर्पित यादव ने 91.66 फीसद, दीक्षा प्रजापति ने 88 फीसद अंक हासिल करके कालेज का नाम रोशन किया है। 12वीं की छात्रा अवंतिका ने 84.20 फीसद, अंशिका पटेल ने 84 फीसद, सृष्ठि तिवारी 83.80 फीसद अंक पाए। भारती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के हाईस्कूल की छात्रा आयुषी ओमर ने 90 फीसद अंक हासिल कर कालेज टॉप किया। दीपक ने 89.5 फीसद द्वितीय तथा पवन व अभिषेक ने 88.67 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इचौली के चौधरी पहलवान सिंह इंटर कालेज के छात्र गौरव साहू ने हाईस्कूल में 91.6 फीसद के साथ स्कूल टॉप किया। प्रिया गुप्ता ने हाईस्कूल में 86.6 फीसद अंक पा स्कूल टॉप किया।

राठ के सुमन भारती शांति निकेतन सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट के छात्र हर्षित साहू ने 87.2 फीसद अंक के साथ टापर रहे। हाई स्कूल की छात्रा स्नेहा ने 91.1, सिमरन 90, वंशिका 90.33, सलोनी 90.16, मोहिनी 90.16, आस्था 90 फीसद अंक पाए। चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के हाईस्कूल की छात्रा लकी ने 94.33 फीसद, पारुल सिंह 93.83 और रानी तिवारी ने 93.33 फीसद अंक पाए। पंडित दीनदयाल इंटर कालेज चिकासी में इंटरमीडिएट के वीर विक्रम सिंह ने 85 फीसद अंक पाए। हाई स्कूल के निखिल राजपूत ने 92, अंकुश राजपूत ने 90.83, विनय राजपूत ने 90.66 व कृष्ण गुप्ता ने 90 फीसद अंक पाए। जीआरवी इंटर कालेज में 12वीं के छात्र अंकित ने 81.2 फीसद अंक पाकर विद्यालय में पहला स्थान पाया है। सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र हिमांशु राजपूत ने 89.6 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। हाई स्कूल के छात्र अजय त्रिपाठी 92.7, प्रियांशु सिंह 92.3, वैभव गुप्ता 92, शिवम अहिरवार 91.6, यस मोहन 91.1 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। मौदहा के गांधी इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट की शिखा गुप्ता ने 88.9 फीसद, शिवदत्त पाठक ने 84.9 फीसद तथा अंशिका सिंह ने 80.9 फीसद अंक हासिल किए। रहमानियां इंटर कॉलेज के की हाईस्कूल की छात्रा मंतशा खुर्शीद ने 87.5 फीसद अंक हासिल किए। विद्या देवी पालीवाल हाईस्कूल के मोहम्मद ओवैस ने 87 फीसद, हिमांशी ने 85 फीसद अंक हासिल किए।

chat bot
आपका साथी