राठ में 68 शिकायतों में महज दो का निस्तारण

राठ तहसील परिसर में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस अपर एसपी अनूप कुमार की मौजूदगी में सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:15 PM (IST)
राठ में 68 शिकायतों में महज दो का निस्तारण
राठ में 68 शिकायतों में महज दो का निस्तारण

राठ : तहसील परिसर में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस अपर एसपी अनूप कुमार की मौजूदगी में संपन्न हुआ। समाधान दिवस में आईं 68 में दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शनिवार को समाधान दिवस में ग्राम प्रधान चिकासी ईशू राजपूत ने ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा हटाये जाने की शिकायत की है। इसी तरह से इटौरा गांव निवासी सुबराती पुत्र प्यार मुहम्मद ने विद्युत न आने, जराखर निवासी खलक सिंह पुत्र मुल्ला ने गांव में रखी शराब की दुकान हटाने की, बड़ा निवासी माया पत्नी भागीरथ ने खाते में रुपये स्थानांतरित न करने, कुल्हैंड़ा निवासी आनंद सिंह ने दरवाजे पर गंदगी फैलाने की शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी