समूहों को सौंपा जाएगा गोशालाओं का संचालन

संस भरुआ सुमेरपुर ग्राम पंचायतों में संरक्षित बेसहारा गोवंश के रखरखाव का जिम्मा समूहों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:53 PM (IST)
समूहों को सौंपा जाएगा गोशालाओं का संचालन
समूहों को सौंपा जाएगा गोशालाओं का संचालन

संस, भरुआ सुमेरपुर : ग्राम पंचायतों में संरक्षित बेसहारा गोवंश के रखरखाव का जिम्मा समूहों को सौंपा जाएगा। इनका चयन तीन दिवसीय किया जाना है। इस आशय के आदेश उपायुक्त स्वत: रोजगार ने पत्र के माध्यम से सभी खंड विकास अधिकारियों को दिए हैं। चरवाहों को भुगतान ग्राम पंचायतें करेंगी। उपायुक्त स्वत: रोजगार कमलेश कुमार द्वारा जारी पत्र में सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे अन्ना गोवंश के संरक्षण को सक्रिय समूहों की सूची बनाएं। चरवाहा एवं चौकीदारों के मानदेय का भुगतान पूर्व की भांति ग्राम पंचायतों से ही होगा। समूह को गोवंश के भोजन के लिए प्रति मवेशी 30 रुपये के हिसाब से प्रतिदिन देय होगा। एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि बेसहारा गोवंश संरक्षित कराकर इनकी वास्तविक संख्या का आकंलन कराया जा रहा है। साथ ही पंचायतों में सक्रिय समूह की सूची तैयार कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी