पक्का वादा करने वाले प्रत्याशी को ही देंगे वोट

दीपक अवस्थी कुरारा लोग जात-पात लोभ लालच से दूर हटकर विकास के मुद्दे पर वोट करना चाहत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:50 PM (IST)
पक्का वादा करने वाले प्रत्याशी को ही देंगे वोट
पक्का वादा करने वाले प्रत्याशी को ही देंगे वोट

दीपक अवस्थी, कुरारा : लोग जात-पात लोभ लालच से दूर हटकर विकास के मुद्दे पर वोट करना चाहते हैं। ऐसा ही जानने को मिला क्षेत्र के झलोखर गांव के मतदाताओं से बातचीत करने के बाद। जिन्होंने गांव में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों की समस्या से निजात दिलाने के साथ गांव स्थित प्रसिद्ध मां भुवनेश्वरी तालाब का अतिक्रमण हटवा सुंदरीकरण कराने की मांग रखी है। कहा इन मुद्दों पर पक्का वादा करने वाले सच्चे प्रत्याशी को वह वोट देंगे।

मुख्यालय से तीन किमी दूर हमीरपुर-कालपी हाईवे किनारे स्थित झलोखर गांव में टीम पहुंची। जहां गलियों में सीसी सड़क दिखाई दी। इसके अलावा रास्तों में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे दिखाई दिए। टीम गांव स्थित प्रसिद्ध मां भुवनेश्वरी माता मंदिर पहुंची। कुछ बुजुर्ग बैठे दिखे, जिनमें भोला प्रजापति से प्रत्याशी के बारे में पूछने पर वह लंबी सांस खींचते हुए बोले, हमारे गांव में मां भुवनेश्वरी के मंदिर क्षेत्र ही नहीं दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। वात रोग से पीड़ित यहां बने तालाब में नहाने आते हैं। इसकी मिट्टी का लेपन करने से उन्हें कष्ट से छुटकारा मिलता है, लेकिन मौजूदा में यह अतिक्रमण का शिकार है। वही बिदादीन ने कहा कि ग्रामीणों ने उसी तालाब में अपने सीवर की पाइप डाल रखी है। उदय नारायण त्रिपाठी बोले जिससे सैकड़ो वर्ष पुराना तालाब गंदगी का शिकार है। वही मौजूद बुजुर्ग महिलाएं मुलिया शर्मा, चिर्रो, लोदी प्रजापति, हीरा आदि ने एक साथ कहा, जो तालाब से अतिक्रमण हटवा सुंदरीकरण कराने का पक्का वादा करेगा, उसे वोट करेंगे। कुछ दूर चलने पर एक स्थान पर कुछ युवा मिले। उन्होंने बातचीत में बताया कि गांव में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है। जिनमें लोग अपने घरों के चूल्हे की राख के धोखे आकर डाल जाते है। जिससे कूड़े के ढेर सुलगने लगते है। ऐसे में आग की घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। वर्ष 1997 में ऐसी ही एक घटना हुई थी। कूड़े का उचित प्रबंधन कराने वाले को ही वोट देंगे। ताकि गांव में साफ सफाई बनी रहे।

chat bot
आपका साथी