कोरोना से एक की मौत, जिले में 107 नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोविड-19 की चपेट में आए एक युवक की इलाज के लिए बांदा ले जात

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:50 PM (IST)
कोरोना से एक की मौत, जिले में 107 नए संक्रमित मिले
कोरोना से एक की मौत, जिले में 107 नए संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोविड-19 की चपेट में आए एक युवक की इलाज के लिए बांदा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना गुरुवार की है मरीज की मौत के बाद साथ आए परिजन शव लेकर चले गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के लिखाए गए पते की जांच-पड़ताल की तो इस नाम का कोई मरीज नहीं मिला। जिससे स्वास्थ्य विभाग पशोपेश की स्थिति में है। वहीं शुक्रवार को 107 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।

कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या में रोज बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। गुरुवार शाम सुमेरपुर एल वन हॉस्पिटल से गंभीर हालत में रेफर किए गए 46 वर्षीय शमीम अहमद की मौत हो गई। शमीम का पता शहर के गौरा देवी मोहल्ले का दर्ज कराया गया था। लेकिन इस पते पर कोई भी इस नाम का व्यक्ति निवास नहीं करता है। जानकारी करने पर पता चला कि शमीम कानपुर नगर का निवासी है और कानपुर में भर्ती होने में संकट की वजह से हमीरपुर का पता देकर सुमेरपुर में भर्ती हुए थे। इनकी मौत के बाद इनके साथ आए लोग शव लेकर चले गए। स्वास्थ्य विभाग के पास शमीम का जो मोबाइल नंबर है। वह भी स्विच ऑफ जा रहा है। जिसकी वजह से इनके विषय में ज्यादा जानकारी नहीं हो सकी है। शुक्रवार को जिले में 107 नए कोरोना पॉजिटिव केस और मिले हैं। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग ट्रेस कर रहा है। इन 107 नए केसों के साथ ही जनपद में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2689 हो गई है और मौजूदा समय में 839 एक्टिव मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी