दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को काले बादलों ने डाला डेरा

जागरण संवाददाता हमीरपुर गुरूवार को सारा दिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:13 PM (IST)
दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को काले बादलों ने डाला डेरा
दिनभर उमस भरी गर्मी के बाद शाम को काले बादलों ने डाला डेरा

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : गुरूवार को सारा दिन उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। वहीं शाम को एकाएक मौसम में बदलाव हुआ और काले बादलों ने आसमान में डेरा जमा लिया। जिसके कारण लोगों ने राहत महसूस की। लगातार उमस भरी गर्मी के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिसके कारण जिला अस्पताल में मरीजों की लाइन लगी देखने को मिल रही है।

लगातार पड़ रही उमस भरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान कर डाला है। सारा दिन लोग एसी व कूलर तथा पंखे के सामने बैठकर गर्मी से निजात पाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं शाम को कुछ देर के लिए मौसम में बदलाव होने के बाद ही लोगों को राहत महसूस होती है। गुरूवार को भी सारा दिन उमस भरी गर्मी का शिकार रहे। लेकिन शाम को मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादलों ने अपना डेरा जमा लिया। जिससे कुछ देर के लिए ठंडी हवाएं चलीं और इन हवाओं से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। उमस भरी गर्मी के कारण लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों का भी शिकार हो रहे हैं। किसी के शरीर में एलर्जी की शिकायत हो रही है तो कोई खांसी, जुकाम से परेशान नजर आ रहा है। गुरूवार को जिला अस्पताल में कुल 454 लोगों ने अपना इलाज कराया। जिसके चलते सारा दिन अस्पताल में लोगों की लाइन लगी देखने को मिली।

chat bot
आपका साथी