स्टेशन रोड बंधी में कब्जा करने वालों को नोटिस

संस भरुआ सुमेरपुर कस्बे में स्टेशन रोड पर बनी बंधी पर बनाए गए भवनों को हटाने के लिए ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 05:54 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 05:54 PM (IST)
स्टेशन रोड बंधी में कब्जा करने वालों को नोटिस
स्टेशन रोड बंधी में कब्जा करने वालों को नोटिस

संस, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे में स्टेशन रोड पर बनी बंधी पर बनाए गए भवनों को हटाने के लिए सिचाई प्रखंड महोबा के अधिशासी अभियंता ने भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया है। वहीं भवन स्वामियों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

कस्बे में स्टेशन रोड पर हाईवे किनारे कैलाश होटल से लेकर स्टेशन के पास तक सिचाई विभाग की बंधी बनी हुई थी। जिसका गाटा संख्या भिन्न भिन्न है। इस बंधी पर करीब 150 लोगों ने बैनामा कराने के बाद अपने-अपने भवन बना लिए थे। जिस पर बंधी विभाग ने कई बार पहले भी नोटिस देकर भवन स्वामियों से कब्जा हटाने की बात कर चुका था। लेकिन भवन स्वामियों के बैनामा आदि होने के कारण उस पर कोई अमल नहीं हो सका। इसी बीच करीब तीन माह पूर्व श्यामबाबू ने पीआइएल दाखिल करके बंधी से अतिक्रमण हटाने की हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी। जिस पर हाईकोर्ट ने नौ जुलाई को रिट याचिका पर फैसला देते हुए कब्जे को हटाने के लिए आदेश दिए हैं। इस पर सिचाई प्रखंड महोबा के अधिशासी अभियंता ने 14 सितंबर को डाक के माध्यम से कब्जा धारकों पर नोटिस भेजकर 15 दिनों के अंदर कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं। जब यह नोटिस भवन स्वामियों को मिली तो हलचल मच गई। वह प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि बैनामा कराकर ही उन्होंने भवन बनाए हैं। जिस में स्टांप शुल्क आदि दिया है। अगर उनके भवनों को गिराया गया तो उन्हें अत्यधिक क्षति होगी। भवन स्वामियों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी