दूसरे प्रशिक्षण में अनुपस्थित छह कार्मिकों को नोटिस

सरे प्रशिक्षण में अनुपस्थित छह कार्मिकों को नोटिस जारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:20 AM (IST)
दूसरे प्रशिक्षण में अनुपस्थित छह कार्मिकों को नोटिस
दूसरे प्रशिक्षण में अनुपस्थित छह कार्मिकों को नोटिस

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मुख्यालय में मतदान को लेकर दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले दिन दोनों केंद्रों में छह कर्मचारी अनुपस्थित रहे। मतदान कार्मिक व्यवस्था के नोडल अधिकारी सीडीओ ने नोटिस जारी कर प्रशिक्षण के अंतिम दिन शामिल होने के निर्देश दिए और न आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

रविवार को मुख्यालय के राजकीय महिला महाविद्यालय व कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रशिक्षण हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट से जुड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों से 50-50 मॉकपोल कराने के निर्देश दिए। प्रथम पाली के प्रशिक्षण में कुछेछा डिग्री कालेज में सभी कार्मिक उपस्थित रहे जबकि दूसरी पाली में द्वितीय मतदान अधिकारी स्वामी रामतीर्थ विद्यालय राठ की शिक्षामित्र पुष्पा यादव अनुपस्थित रहीं वहीं महिला महाविद्यालय में प्रथम पाली में तृतीय मतदान अधिकारी बनाए गए डीपीआरओ कार्यालय के श्यामबाबू व लोक निर्माण विभाग के मसीउद्दीन व दूसरी पाली में पीठासीन बनाए गए नलकूप विभाग के जेई शिवनारायन कुशवाहा, द्वितीय मतदान अधिकारी बनाई गई सीएचसी कुरारा की एएनएम लक्ष्मी रावत व तृतीय मतदान अधिकारी बनाए गए जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय हमीरपुर के रामस्वरूप अनुपस्थित रहे। उन्हें मुख्य विकास अधिकारी ने नोटिस जारी कर प्रशिक्षण के अंतिम दिन 24 अप्रैल को प्रशिक्षण लेने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी रामकुमार सिंह, डीडीओ विकास कुमार, पीडी चित्रसेन सिंह, डीपीआरओ डॉ.दुर्गा प्रसाद तिवारी, बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार मौजूद रहे।

......

फ्रैक्चर के बाद भी पहुंचे प्रशिक्षण लेने

कुरारा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक मोहम्मद ताहिर गिरने के कारण घायल हो गए थे। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। चुनाव में ड्यूटी लगे होने के कारण वह प्रशिक्षण में मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी