कस्बे में नहीं कराया जा रहा शारीरिक दूरी का पालन

संवाद सहयोगी मौदहा कोरोना संक्रमण बढ़ने के दौरान कस्बे में लोग शारीरिक दूरी का पालन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 07:21 PM (IST)
कस्बे में नहीं कराया जा रहा शारीरिक दूरी का पालन
कस्बे में नहीं कराया जा रहा शारीरिक दूरी का पालन

संवाद सहयोगी, मौदहा : कोरोना संक्रमण बढ़ने के दौरान कस्बे में लोग शारीरिक दूरी का पालन करते नजर नहीं आ रहे है। सुबह होते ही दुकानों व सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है वहीं बैंकों में लगी भीड़ कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे रही है।

कस्बे में प्रशासन द्वारा कुछ किराना की दुकानों को आवश्यक सामग्री की बिक्री के लिए चिन्हित किया है। इसके अलावा फल, सब्जी, दूध विक्रेताओं की भी सूची बना कर उन्हें अधिकृत किया गया है। लेकिन इसके बावजूद सुबह से ही कस्बे की ज्यादातर दुकानें खुल जाती हैं और यहां पर भारी भीड़ एकत्र हो जाती है। यही हाल कोतवाली परिसर के सामने लगने वाली सब्जी व फलों की दुकानों का है। दुकानों में खरीदारी के कारण सुबह से दोपहर ग्यारह बजे तक भीड़ ही भीड़ नजर आती है। हालांकि दोपहर बारह बजे से स्थानीय पुलिस की सख्ती के कारण यह भीड़ अपने घरों की ओर प्रस्थान करती है। वहीं कस्बे के इलाहाबाद बैंक सहित अन्य कई बैंकों में खाता धारकों की मारामारी को देखकर कोरोना संक्रमण रोक पाना बहुत ही मुश्किल दिखाई दे रहा है। भीड़ को रोकने में स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से लाचार है। यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो मौदहा कस्बे में कोरोना का बढ़ता प्रकोप व इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होना मुश्किल लग रहा है।

chat bot
आपका साथी