कोई भी पात्र आयुष्मान योजना से नहीं रहना चाहिए वंचित

जागरण संवाददाता हमीरपुर मंगलवार को मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में जिलाधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:59 PM (IST)
कोई भी पात्र आयुष्मान योजना से नहीं रहना चाहिए वंचित
कोई भी पात्र आयुष्मान योजना से नहीं रहना चाहिए वंचित

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मंगलवार को मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी पात्र परिवार आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एमओआईसी आयुष्मान कार्ड एक्टिवेशन में अपने स्तर से प्रगति में सुधार करें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। आयुष्मान मित्र फील्ड में निकले तथा इस कार्य में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करें। 26 जुलाई से 9 अगस्त तक गोल्डन कार्ड एक्टिवेशन का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें सभी जनसेवा केंद्रों पर इसे निश्शुल्क एक्टिवेट किया जाएगा। टीकाकरण में नौरंगा सीएससी की धीमी प्रगति व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों का समय से भुगतान न होने पर जिलाधिकारी नाराजगी व्यक्त की। दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए साफ सफाई स्वच्छता आदि के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। जनपद में वर्तमान में मौदहा, मुस्करा, राठ व नौरंगा स्वास्थ्य केंद्रों में 10-10 बेड के पीकू वार्ड बनाए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी