पड़ोसी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

कुरारा कस्बे के कांशीराम कालोनी निवासी 11 व 6 वर्ष की बच्चियों को उनकी दादी रामबाई शा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:50 PM (IST)
पड़ोसी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप
पड़ोसी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

कुरारा : कस्बे के कांशीराम कालोनी निवासी 11 व 6 वर्ष की बच्चियों को उनकी दादी रामबाई शाम लगभग 4 बजे नगर पंचायत लेकर आई और बताया कि उन्ही के पड़ोस में रहने वाला युवक जो अपराधी प्रवृत्ति का है। आएदिन लड़कियों के साथ छेड़खानी करता है। तब चेयरमैन के द्वारा बच्चियों से महिला हेल्पलाइन में फोन करवाया गया। इसके बाद आरोपित युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र लिख बच्चियों से थाने में दिलवाया गया है। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। संसू ---------

विद्यालय से सामान चोरी

कुरारा : क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार तिवारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 23 जुलाई को चोर विद्यालय की पीछे वाली खिड़की तोड़कर कमरे में घुस गए तथा अलमारी का ताला तोड़कर रजिस्टर, 40 स्कूल बैग, दो गैस सिलिडर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसकी जानकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी जा चुकी है। विद्यालय में चोरी की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। संसू ----------

बैठक कर बताईं पार्टी की उपलब्धियां

राठ : चरखारी रोड स्थित स्थानीय कबीर चौरा मंदिर में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की मंडल कार्य समिति बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता ने शिरकत की। उन्होंने भाजपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आवाहन किया। संस --------------

मारपीट करने वाले सात गिरफ्तार, भेजा जेल

राठ : डेढ़ माह पहले कोतवाली क्षेत्र के सदर गांव में हुई मारपीट को लेकर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सदर कैथा गांव के संतोष उर्फ संतु ²गपाल ने बताया कि आठ जून रात को घर पर था। तभी बाघराज अपने कई साथियों के साथ आए और डंडों तथा धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में संतोष, चंद्रशेखर, भगत सिंह, रामकुमार, राम गोपाल आदि घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर राजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया की घटना में शामिल रवि, शिवम, उमाशंकर, कल्लू उर्फ राम सिंह, धनतर, विनोद और बाघराज खंगार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी