परीक्षार्थियों के पास मिले मोबाइल, केंद्राध्यक्ष को नोडल अधिकारी ने फटकारा

जासं हमीरपुर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 24 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:54 PM (IST)
परीक्षार्थियों के पास मिले मोबाइल, केंद्राध्यक्ष को नोडल अधिकारी ने फटकारा
परीक्षार्थियों के पास मिले मोबाइल, केंद्राध्यक्ष को नोडल अधिकारी ने फटकारा

जासं, हमीरपुर : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 24 जुलाई से प्रारंभ हो चुकी है। परीक्षाओं का नियोजन पारदर्शिता एवं नकल विहीन तरीके से हो जिसके लिए कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा.वंदना को उड़न दस्ता संयोजिका व नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा मंगलवार को कई परीक्षा केंद्रों में जाकर छापेमारी की गई। जिसमें कुछ केंद्रों में परीक्षार्थियों के पास मोबाइल पाए गए। जिन्हें जब्त करते हुए नोडल अधिकारी ने केंद्राध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई।

उड़न दस्ता संयोजिका व नोडल अधिकारी डा.वंदना ने अपने नोडल सदस्यों डा. धीरेंद्र सिंह चौहान एवं डा. घनश्याम दास के साथ मिलकर सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। डा. वंदना और उनके नोडल सदस्यों द्वारा युग चेतना महाविद्यालय नजरपुर, सुमेरपुर, राजकीय महाविद्यालय मौदहा, सुंदरलाल शिवहरे महाविद्यालय मकरांव, सरस्वती विद्या पीठ महिला महाविद्यालय रागौल एवं ओम हरिहर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुंडौरा में जाकर औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी डा. वंदना ने बताया कि कई केंद्रों में छात्रों के पास से मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। जिन्हें जब्त करते हुए केंद्राध्यक्ष को फटकार लगाई गई। कुछ केंद्रों में ड्यूटी रजिस्टर में भी कमियां मिलीं। जिसके तहत शिक्षकों के नामों मे गड़बड़ी, हस्ताक्षर को लेकर की गड़बड़ी और समय से पहले प्रश्न पत्रिकाएं वितरित करने जैसे मामलों को उन्होने तुरंत संज्ञान में लेते हुए दोनों पाली की परीक्षा को सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।

chat bot
आपका साथी