कराहते मरीजों को नहीं मिली एंबुलेंस, संचालन रहा ठप

केस 1 कुरारा के कुसमरा गांव निवासी संध्या के सीने में अचानक तेज दर्द होने से घरवालों ने प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:39 PM (IST)
कराहते मरीजों को नहीं मिली एंबुलेंस, संचालन रहा ठप
कराहते मरीजों को नहीं मिली एंबुलेंस, संचालन रहा ठप

केस : 1

कुरारा के कुसमरा गांव निवासी संध्या के सीने में अचानक तेज दर्द होने से घरवालों ने पहले 108 एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन सेवा नहीं मिलने के कारण उन्हें मजबूरी में प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल आना पड़ा। अस्पताल से रेफर होने पर फिर से फोन करने पर एंबुलेंस नहीं मिली। इससे संध्या काफी देर तक कराहती रही। फिर से मजबूरी में प्राइवेट वाहन से ही जाना पड़ा।

केस : 2

सजेती के आनूपुर गांव निवासी रानू को मंगलवार की दोपहर सांप ने काट लिया। रेनू की हालत बिगड़ती देख उनके घर के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। लेकिन सेवा न मिलने के कारण स्वजन प्राइवेट वाहन से लेकर उसे जिला अस्पताल पहुंचे। जहां भर्ती कर उसका इलाज किया गया। -------- जागरण संवाददाता, हमीरपुर : अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी एंबुलेंस सेवा का संचालन पूरी तरह से ठप रखा। जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। कराहते मरीजों को एंबुलेंस सेवा नही मिल सकी। जिसके कारण उन्हें मजबूरी में प्राइवेट वाहनों के सहारे अस्पताल आना पड़ा। वहीं जिला अस्पताल से रेफर होने वाले मरीजों को भी या तो प्राइवेट वाहन का सहारा लेना पड़ा या फिर प्राइवेट एंबुलेंस के सहारे वह कानपुर या लखनऊ को रवाना हो सके।

chat bot
आपका साथी