महिला से की अभद्रता

एक नजरएक नजरएक नज एक नजरएक नजरएक नजएक नजरएक नजरएक नजएक नजरएक नजरएक नज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 08:15 PM (IST)
महिला से की अभद्रता
महिला से की अभद्रता

राठ : पड़ाव स्थित शक्ति मंदिर के सामने सड़क किनारे मियांपुरा मोहल्ला निवासी सियारानी सिंघाड़े बेचती है। रविवार दोपहर नशे में युवकों ने सिंघाड़े लेकर खाए और रुपये नहीं दिए। मांगने पर अभद्रता की। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया है। संस

सिपाहियों ने किया गाली गलौज

राठ: कस्बे के एक मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि सोमवार दोपहर वह खाना बना रही थी। तभी सादे कपड़ों में दो सिपाही आए और पति के बारे में पूछा। इस पर उसने बैठने को कहा तो वे गाली गलौज करने लगे और पति को पीट दिया। बचाने पर उसे भी जमकर पीटा। पीड़िता ने सीओ से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

दो जुआरी गिरफ्तार

राठ : एसआइ शिवम पांडेय ने चंडौत गांव में छापेमारी कर जुआ खेल रहे बलवीर अहिरवार, रामस्वरूप अहिरवार निवासीगण ग्राम चंडौत पकड़ लिया। आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। संस

गुमशुदगी की दी तहरीर

राठ : बहपुर गांव निवासी घनश्याम ने बताया कि रविवार को वह दवा कराने अमूंद गांव गया था। सुबह उसका बेटा शिवम घर से चला गया। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। पीड़ित ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी है। संस

महारैली में प्रधानों को जाने से रोकने के आदेश

भरुआ सुमेरपुर : एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शासन से उच्चाधिकारियों को पत्र भेज अखिल भारतीय प्रधान संगठन की कोई मान्यता न होने की बात कही गई है। जिस पर 28 अक्टूबर को संगठन द्वारा लखनऊ में प्रस्तावित महारैली में इससे जुड़े प्रधानों को वहां पहुंचने से रोकने के निर्देश दिए है। संस करंट लगने से बंदर की मौत

हमीरपुर : कानपुर-सागर हाईवे से बस्ती की ओर निकले 33 हजार केवीए की बिजली लाइन की चपेट में आकर रविवार सुबह एक बंदर की मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने बंदर का विधि विधान से अंतिम संस्कार किया। जासं

विश्वकर्मा लोक कल्याण समिति ने कराया दशहरा मिलन समारोह

राठ : कस्बे के चरखारी रोड स्थित महावीरन मंदिर में विश्वकर्मा लोक कल्याण समिति द्वारा दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने कहा कि एकजुट होने पर कोई भी समाज के लोगों का शोषण नहीं कर सकता है। लालजी, रामसहाय, रामकिशोर पांचाल, कालीचरण, राजबहादुर व गगन पांचाल आदि सहित स्वजातीय लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। संस

तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

सरीला : जरिया थाना पुलिस ने गश्त के दौरान राहुल कुमार निवासी अतरौली को तमंचा व जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। संसू

वीडियो वायरल होने पर दर्ज कराया मुकदमा

मौदहा : लखीमपुर खीरी में मरने वाले किसानों की अस्थियां लेकर कस्बे में आए किसान नेताओ के बीच कस्बा निवासी दो लोगो द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अश्लील बाते कहने का वीडियो वायरल हुआ है। दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। कस्बा निवासी भाजपा नेता आशीष सिंह अल्लू की सूचना पर पुलिस ने कस्बा निवासी किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रजा मोहम्मद उर्फ श्रीनाथ, सेवानिवृत्त सिपाही फरीद पर मुकदमा दर्ज किया है। आशीष का आरोप है कि श्रीनाथ के उकसाने पर फरीद ने अश्लील बाते कही। जबकि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के साथ एक संत भी है। इससे धार्मिक सौहार्द खराब होता है।

chat bot
आपका साथी