नंबरों की बौछार में झूमे मेधावी, आठ स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत

जागरण संवाददाता हमीरपुर सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के मंगलवार को घोषित किए गए रिजल्ट म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:18 PM (IST)
नंबरों की बौछार में झूमे मेधावी, आठ स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत
नंबरों की बौछार में झूमे मेधावी, आठ स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा के मंगलवार को घोषित किए गए रिजल्ट में जमकर नंबरों की बौछार की गई। मुख्यालय स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के छात्र अयानुद्दीन ने 99.6 फीसदी अंक पा जिले में अव्वल रहे। वहीं इसी स्कूल के प्रवीण कुमार 99.2 फीसदी अंक के साथ दूसरे व राठ कस्बा स्थित हिद एंजिल्स पब्लिक स्कूल के छात्र नीलात्मजम द्विवेदी 98.2 फीसदी अंक पा तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका मुंह मीठा कराया।

सीबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम जारी होने की सूचना के चलते छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों में खासी उत्सुकता रही। मंगलवार 12 बजे परिणाम घोषित होते ही मोबाइल फोन पर अपना परिणाम जान खुशी से झूम उठे। जिले में सीबीएसई बोर्ड के संचालित आठ विद्यालयों में परिणाम शत प्रतिशत रहा। परिणाम में मुख्यालय के कुछेछा मोहल्ला स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के छात्रों का दबदबा रहा। यहां के छात्र अयानुद्दीन ने 500 में 498 यानि 99.6 फीसदी अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। वहीं इसी स्कूल के प्रवीण कुमार ने 500 में 496, 99.2 फीसदी अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। इसके अलावा राठ कस्बा स्थित हिद एंजिल्स पब्लिक स्कूल के छात्र नीलात्मजम द्विवेदी ने 98.2 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। इसके अलावा मुख्यालय स्थित सरदार पटेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल व राठ स्थित नवोदय विद्यालय, सेठ छोटेलाल एकेडमी व इंडशवैली पब्लिक स्कूल के छात्राओं ने भी खूब अंक बटोरे। छात्र-छात्राओं की सफलता पर उनके शिक्षकों व अभिभावकों ने खुशी जताई। कई विद्यालयों में टापर छात्रों को माला पहना शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं कुछ छात्रों में परीक्षा न होने का मलाल दिखाई दिया। वहीं टापरों ने कोरोना संक्रमण काल के चलते शासन द्वारा लागू की गई व्यवस्था को उचित बताया।

chat bot
आपका साथी