नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, धरना समाप्त

संस मौदहा आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी द्वारा सिसोलर में समस्याअ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:24 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:24 PM (IST)
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, धरना समाप्त
नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, धरना समाप्त

संस, मौदहा : आजाद भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी द्वारा सिसोलर में समस्याओं का ज्ञापन देने के लिए शुरू किया गया धरना में शुक्रवार को नायब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने पहुंचकर ज्ञापन लेने के बाद समाप्त हो गया।

जिलाधिकारी का संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया जाना था। ज्ञापन में सिसोलर से भटूरी व यहीं से भूलसी से वेरी-बैजेमऊ के मार्ग बुरी तरह टूटकर उखड़ चुके हैं। सिसोलर से किसवाही व परहेटा तथा परहेटा से बुढई बजेमऊ आदि के लोग भरुआ सुमेरपुर जाने के लिए 20 किलोमीटर का चक्कर लगाने के बाद पहुंच पाते हैं। नदी में पुल तो दूर की बात है रपटा तक तक नहीं बन सका। जिलाधिकारी से मांग की है कि इन महत्वपूर्ण समस्याओं का निवारण चुनाव से पूर्व कराकर क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाएं। धरने पर आदित्य द्विवेदी, देवेंद्र यादव, शिवबाबू प्रजापति, पप्पू सिंह, मोहन सिंह आदि धरने में शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी