व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी राठ उप्र उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:49 PM (IST)
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, राठ : उप्र उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल ने कहा कि रोटी, कपड़ा मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य मनुष्य की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। कृषि, स्वास्थ्य और शिक्षा पर कोई कर नहीं है। इसके अलावा आवासीय घरों पर सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है और कर भी बहुत कम है। कपड़ा और फुटवियर जो एक बुनियादी जरूरत साथ संपूर्ण भारत के लोगों को रोजगार दे रहा है। कपड़ा और फुटवियर गरीबों के लिए एक मूलभूत आवश्यकता है। यह कानून पूरी तरह से अव्यवहारिक है। कपड़ा और फुटवियर पर टैक्स लगने से मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की बात भी कमजोर होगी। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने कहा कि छोटे व्यापारियों की लागत बढे़गी और रोजगार में भी कमी आएगी। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री से टैक्सटाइल एवं फुटवियर के रोजगार की प्राथमिकता को देखने का अनुरोध किया है। ज्ञापन देने के दौरान नगर अध्यक्ष काशी प्रसाद गुप्ता, प्रमोद बजाज, प्रदीप गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, शिवशरण स्वर्णकार, अमरजीत अरोरा, बीके अग्रवाल, मनोज सोनी, नौसे खान, राजेंद्र गुप्ता, अरूण कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी