आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया न मिलने पर सौंपा ज्ञापन

संस राठ आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया भुगतान न होने पर नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:19 PM (IST)
आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया न मिलने पर सौंपा ज्ञापन
आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया न मिलने पर सौंपा ज्ञापन

संस, राठ : आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया भुगतान न होने पर नाराज आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन देकर केंद्रों का भुगतान कराने की मांग की है। जिस डीएम ने एक सप्ताह अंदर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का भुगतान कराने के लिये डीपीआरओ को निर्देशित किया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश कुमारी, नीलम, शशिलता, कल्पना पाठक, अंजली सिंह, रानी देवी, मंजू गुप्ता, सविता गुप्ता, उर्मिला विश्वकर्मा सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि एक मार्च 2019 से जून 2021 तक का केंद्रों का किराया मकान मालिकों को भुगतान कर चुके हैं। अभी तक उन लोगों को कोई भुगतान नहीं किया गया है। जिससे केंद्र संचालन में परेशानियां उठानी पड़ रही है। बताया कि उन लोगों ने अपने अधिकारियों को लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। बताया कि केंद्रों का किराया न मिलने के कारण एक जुलाई से केंद्रों का संचालन अपने घरों में कर लिया है। जिसकी सूचना उन्होंने अधिकारियों को कर दी है। ज्ञापन के दौरान कल्पना साहू, अभिलाषा त्रिपाठी, शशि त्रिपाठी, संध्या यादव, डोली निगम, संगीता अहिरवार, कमलेश कुमारी, रीता, प्रतिमा, सुधा, शबनम, पुष्पा, अनीता सैनी, गायत्री सहित मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी