स्टाफ की कमी से जूझ रहा कोविड एल टू हॉस्पिटल

संवाद सूत्र कुरारा स्टाफ की समस्या से जूझते हुए भी एल-टू लेवल के कोविड हॉस्पिटल में मर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 05:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 05:37 PM (IST)
स्टाफ की कमी से जूझ रहा कोविड एल टू हॉस्पिटल
स्टाफ की कमी से जूझ रहा कोविड एल टू हॉस्पिटल

संवाद सूत्र कुरारा : स्टाफ की समस्या से जूझते हुए भी एल-टू लेवल के कोविड हॉस्पिटल में मरीजों को पूर्णकालिक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करा रहा है। मौजूदा समय में 20 मरीज भर्ती है, जबकि 18 मरीज सही होकर एल वन हॉस्पिटल सुमेरपुर जा चुके है।

10 अप्रैल को कुरारा सीएचसी को कोविड-19 के 50 बेड का एल टू हॉस्पिटल में परिवर्तित कर दिया गया था। जिसमें 12 बेड एमरजेंसी व 38 नार्मल बेडों की व्यवस्था की गई है। जहां पर मौजूदा समय में 20 मरीज भर्ती भी है। 17 अप्रैल को 18 मरीज सही होकर एल वन हॉस्पिटल सुमेरपुर भेजे जा चुके है। अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था के रूप में 45 लीटर के पांच जम्बो सिलेंडर के साथ 10 लीटर के 15 सिलिंडरों की उपलब्धता है। वहीं 30 बेडों में बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स ऑक्सीजन मशीनें लगी हुई है, जो बिजली से चलते हुए बेड में मरीज को ऑक्सीजन प्रदान करती है। अस्पताल प्रभारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल की सबसे बड़ी समस्या स्टाफ की कमी है। 25-25 कर्मी आठ घंटे की ड्यूटी के बजाए 24 घंटे काम कर रहे है। अस्पताल के 10 कर्मी कोरोना पॉजिटिव

कुरारा एल टू हॉस्पिटल के 10 कर्मी अबतक कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। जिनमें तीन डॉक्टर, तीन स्टाफ नर्स, दो सफाई कर्मी व दो सुपरवाइजर शामिल है। जिसके चलते हॉस्पिटल को अब और भी ज्यादा स्टाफ की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी