बुंदेली लोकगीतों के जरिए शुरू हुई कोविड जागरूकता मुहिम

जागरण संवाददाता हमीरपुर बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:34 PM (IST)
बुंदेली लोकगीतों के जरिए शुरू हुई कोविड जागरूकता मुहिम
बुंदेली लोकगीतों के जरिए शुरू हुई कोविड जागरूकता मुहिम

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से बुंदेलखंडी लोक विधाओं का सहारा लिया जा रहा है। जिले के बिवार कस्बा निवासी सुप्रसिद्ध लोक कलाविद डॉ. रामभजन सिंह के लिखित लोकगीतों के माध्यम से बांदा में इसकी शुरुआत हुई है।

बांदा के मटौंध पीएचसी के अंतर्गत आने वाले गांवों में इस वक्त आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की टोली घर-घर बुलावे आंगनबाड़ी चला भैया कोरोना का टीका लगवाया जैसे गीतों को गाते हुए घूम रही हैं। इस गीत को बिवांर निवासी सुप्रसिद्ध बुंदेलखंड लोक कलाविद डॉ. रामभजन सिंह ने लिखा है। डॉ. सिंह ने बताया कि मटौंध पीएचसी के डॉ. देव सिंह के निवेदन पर उन्होंने इस गीत को लिखा। इस विधा के गीत बुंदेलखंड के ग्रामीण अंचलों में शादी-ब्याह के मौके पर गाए जाते हैं। उन्होंने आज मानवता को बचाने के लिए जारी मुहिम से जोड़ दिया है ताकि लोग कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक हों। बिवार में उन्होंने एक एकेडमी भी खोल रखी है। जहां बुंदेली लोककलाओं को संवारा और निखारा जाता है। उनके साथ कलाकारों की बाकायदा टीम है जो बुंदेलखंड की लोक कलाओं के संरक्षण के साथ-साथ जन समस्याओं से जुडे़ सरोकारों पर कार्य करती हैं। डॉ. सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के बाद से स्थितियां बदल गई हैं। लोगों को बगैर भीड़ लगाए इस महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करना है। अभी उन्हें बांदा जनपद के मटौंध पीएचसी के डॉ. देव सिंह और चित्रकूट के समाजसेवी अभिमन्यु के लिए ही कुछ गीत लिखे हैं। आगे भी वह कोशिश करेंगे कि अपने गीतों के माध्यम से लोगों को महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करते रहें।

chat bot
आपका साथी