ऑनलाइन जानें कोविड अस्पतालों में बेड की स्थिति

जागरण संवाददाता हमीरपुर कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वजन को कोविड अस्पतालों में बेड की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:01 PM (IST)
ऑनलाइन जानें कोविड अस्पतालों में बेड की स्थिति
ऑनलाइन जानें कोविड अस्पतालों में बेड की स्थिति

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वजन को कोविड अस्पतालों में बेड की जानकारी के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। अब उन्हें घर बैठे इसकी जानकारी ऑनलाइन हो जाएगी। जिले में संचालित दोनों कोविड अस्पतालों के प्रभारी दिन में दो बार बेड की स्थिति को अपडेट कर रहे हैं।

कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को परेशान कर दिया। जिले में कोरोना संक्रमितों के इलाज को दो कोविड हॉस्पिटल बनाए गए है। जिनमें कुरारा सीएचसी में 75 बेड का एल-टू हॉस्पिटल व सुमेरपुर स्थित पॉलीटेक्निक में 150 बेड का एल-वन हॉस्पिटल शामिल हैं। शुरुआती दौर में कोरोना के गंभीर रोगियों को बैड खाली न होने के चलते परेशान होना पड़ता था। इसके लिए वह बार-बार संबंधित अस्पताल के प्रभारी से इस संबंध में जानकारी करते थे। वहीं प्रभारी द्वारा बेड खाली न होने की बात कई बार झूठ समझ में आती थी। जिसे देखते हुए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इसे पारदर्शी बनाने के साथ लोगों के लिए सुविधाजनक कर दिया है। अब बेवसाइट में जाकर संबंधित हास्पिटल में ऑनलाइन बेड की उपलब्धता के बारे में जान सकते हैं। ऐसे जानें बेड की उपलब्धता

सबसे पहले कंप्यूटर या मोबाइल फोन में डीजीएमएचयूपी.जीओवी.इन खोले। जिसमें कोविड बेड एबलेबिल्टी का ऑप्सन आएगा। जिसे क्लिक करने के बाद संबंधित जनपद को क्लिक कर वहां संचालित कोविड हॉस्पिटल में बेड की उपलब्धता जान सकते हैं। दो बार होगा अपडेट

अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड हॉस्पिटल के प्रभारी सुबह दस बजे के पूर्व व शाम को छह बजे के पूर्व अस्पताल में बैड की स्थिति को ऑनलाइन अपडेट करते हैं। बेड खाली होने या भरने की स्थिति क्लीयर हो जाती है। बेड की उपलब्धता के बारे में ऑनलाइन कोई भी जान सकता है। इसके अलावा अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर कंट्रोलरूम नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। बन सकता बड़ा कंट्रोल रूम

जानकारी के अनुसार शासन जनपद स्तर पर कोविड समेत अन्य सभी आपदाओं पर नियंत्रण रखने को इमरजेंसी आपरेशन सेंटर कंट्रोल रूम स्थापित करने के मूड में है। जिसे लेकर एक हजार वर्ग फिट का स्थान चिन्हांकन कर मांगा गया है। जिसमें एक ेसाथ 30 से 40 लोग बैठकर आठ-दस एलईडी के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान कर सके। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पुराने मीटिग हाल का प्रस्ताव दिया गया है।

chat bot
आपका साथी