जरूरी दवाओं के साथ बाजार से कीवी नदारद

संस भरुआ सुमेरपुर मेडिकल स्टोरों से खांसी जुकाम व बुखार के साथ वायरल की आवश्यक दवाएं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:47 PM (IST)
जरूरी दवाओं के साथ बाजार से कीवी नदारद
जरूरी दवाओं के साथ बाजार से कीवी नदारद

संस, भरुआ सुमेरपुर : मेडिकल स्टोरों से खांसी, जुकाम व बुखार के साथ वायरल की आवश्यक दवाएं नदारद हैं। वहीं फलों की दुकान से प्लेट्स बढ़ाने मे कारगर फल कीवी गायब है। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं।

कस्बे के चिकित्सक पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी आयुर्वेद एवं यूनानी डॉ. ज्ञानेन्द्र पाठक ने बताया कि खांसी जुकाम बुखार एवं वायरल में सबसे कारगर दवाएं टेबलेट्स मे एजी थ्रो माइसिन, कैरीपपाया, कैलपाल है। यह आवश्यक दवायें मेडिकल स्टोरों में नहीं हैं। इंजेक्शन मे रैनटीडीन, सीफैकजॉन हैं। इनका बाजार मे अभाव है। उन्होंने बताया कि कैलपाल प्लेट्स डाउन की मुख्य दवा है। बुखार के साथ अगर प्लेट्स डाउन होती है तो इस दवा को मुख्य रुप से दिया जाता है। इसके सेवन से प्लेट्स डाउन की स्थिति मे सुधार होने लगता है लेकिन यह दवा बाजार से गायब है। इसकी जगह मे दूसरी दवाओं की मदद लेनी पड़ती है। यह ज्यादा कारगर नहीं है। इससे मरीजों को ठीक होने में समय लगता है। उधर बुखार के बाद प्लेट्स बढ़ाने मे सहायक होने वाला कीवी बाजार से गायब है। अगर कहीं उपलब्ध है तो चार से पांच गुना मंहगे दामों मे मिल रहा है। कीवी की औसत कीमत 20 से 25 रुपये प्रति फल है। मौजूदा में यह 90 से 100 रुपये प्रति फल मिल रहा है। इसको लेने के लिये लोग कस्बे के बाहर हमीरपुर, घाटमपुर जा रहे हैं। डा. पाठक ने बताया कि इस फल के सेवन से प्लेट्स गिरने का सिलसिला थम जाता है। इस वजह से ज्यादातर डाक्टर मरीजों को कीवी खाने की सलाह देते हैं लेकिन मौजूदा समय मे वह बाजार में नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी