अपहरण और लूटपाट करने की शिकायत पुलिस की जांच में झूठी निकली

संस राठ गत दिनों कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव की महिला के अपहरण कर लूटपाट करने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 06:13 PM (IST)
अपहरण और लूटपाट करने की शिकायत 
पुलिस की जांच में झूठी निकली
अपहरण और लूटपाट करने की शिकायत पुलिस की जांच में झूठी निकली

संस, राठ : गत दिनों कोतवाली क्षेत्र के धनौरी गांव की महिला के अपहरण कर लूटपाट करने की शिकायत पर पुलिस जांच में झूठी पाई गई। चोट पहुंचाने की नियत से आरोपित महिला को कार से ले गए थे।

बुधवार की रात धनौरी गांव की कस्तूरी ने धमना गांव निवासी अपने समधी कालका प्रसाद राजपूत, संजय अध्यापक, अजय राजपूत, दो अन्य अज्ञात सहित छह महिलाओं के खिलाफ मारपीट, लूटपाट करते हुए कार से अपहरण कर ले जाने की शिकायत की थी। पुलिस ने अपहरण कर लूटपाट करने का मुकदमा कर जांच शुरू कर दी थी। बताया जाता है कि कस्तूरी के पुत्र संदीप की शादी धमना गांव के कालका प्रसाद राजपूत की पुत्री वंदना के साथ हुई थी, लेकिन कुछ साल पहले ससुरालियों ने वंदना को मारपीट कर घर से निकाल दिया था। तभी से वंदना अपने मायके में रह रही थी। कुछ दिन पहले ही वंदना ने ससुरालियों का हाल-चाल लेने के लिए सास कस्तूरी को फोन किया था। जिस पर दोनों में कहासुनी भी हुई। इससे नाराज कालका प्रसाद राजपूत अपनी समधन को सबक सिखाने के लिए गए थे। कालका प्रसाद उसे संदीप के पास ही ले जा रहा था। घटना के बाद रात में ही कालका प्रसाद कस्तूरी को कोतवाली ले गया। इंस्पेक्टर राजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद कोतवाली आई कस्तूरी का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले की विवेचना शुरू कर दी। जांच में वंदना के मायके वाले सास कस्तूरी को चोट पहुंचाने की नियत से स्कॉर्पियो कार में ले गए थे और बंद कमरे में मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दोनों आपस में रिश्तेदार हैं इनका विवाद पहले से चल रहा है। मुख्य आरोपित कालका प्रसाद राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी