ठेकों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की चेकिग, कैमरे मिले खराब

जागरण संवाददाता हमीरपुर बुधवार की दोपहर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर एसडीएम संजय कुमार न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:53 PM (IST)
ठेकों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की चेकिग, कैमरे मिले खराब
ठेकों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने की चेकिग, कैमरे मिले खराब

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : बुधवार की दोपहर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर एसडीएम संजय कुमार ने मुख्यालय की सभी शराब की दुकानों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कुछ ठेकों में सीसीटीवी कैमरे लगे नहीं मिले। जिस पर उन्होंने तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। शराब की दुकानों में की गई औचक चेकिग से दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार के साथ सीओ सदर अनुराग सिंह व आबकारी निरीक्षक एसके शर्मा ने बुधवार की दोपहर मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित बीयर व अंग्रेजी शराब की दुकान में चेकिग की। इसके बाद टीम ने स्टेट बैंक के पास स्थित देसी शराब की दुकान में चेकिग की। टीम इसके बाद नौबस्ता मोहल्ला स्थित देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों में पहुंची। यहां पर टीम ने स्टाक रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे तथा शराब की बोतलों का बार कोड स्कैन कर चेक किया। इसके बाद टीम ने रानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास स्थित अंग्रेजी शराब व बीयर की दुकान का निरीक्षण किया। यहां पर बीयर की दुकान में सीसीटीवी कैमरे न लगे होने पर संचालक को तत्काल सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्टाक रजिस्टर में कमी मिलने पर उसे सही से भरने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी