हमीरपुर में धान बेचकर आ रहे व्यापारी के साथ जहरखुरानी, 55 लाख लूटे

जागरण संवाददाता हमीरपुर हरियाणा के करनाल में धान बेचकर आ रहे सरकारी बस में सवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 11:08 PM (IST)
हमीरपुर में धान बेचकर आ रहे व्यापारी के साथ जहरखुरानी, 55 लाख लूटे
हमीरपुर में धान बेचकर आ रहे व्यापारी के साथ जहरखुरानी, 55 लाख लूटे

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : हरियाणा के करनाल में धान बेचकर आ रहे सरकारी बस में सवार व्यापारी को रास्ते में कुछ लोगों ने जहरीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद बैग में पड़े 55 लाख रुपये लूट लिए। मंगलवार की सुबह व्यापारी सदर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड के पास बेहोशी हालत में मिला। व्यापारी को 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ले जाया गया। व्यापारी की हालत नाजुक होने पर उसे कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

थानाक्षेत्र कुरारा के शिवनी गांव निवासी व्यापारी संदीप कुमार चतुर्वेदी पुत्र महेश कुमार के छोटे भाई आशीष ने बताया कि बड़े भाई धान की खरीद फरोख्त करते हैं। वह एक सप्ताह पूर्व हरियाणा के करनाल धान बेचने गए थे। धान बेचकर उससे मिले करीब 55 लाख रुपये लेकर वह रोडवेज बस से कुरारा आ रहे थे। तभी रास्ते में किसी ने उनको जहरीला पदार्थ खिलाकर बैग में पड़े रुपये पार कर दिया। उसने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब उसे सूचना मिली तो वह बस स्टैंड पहुंचा और अपने भाई को बेहोशी हालत में 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। उसने बताया कि जिस बैग में उनके रुपये थे। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सदर कोतवाली उपनिरीक्षक राजेश साहू ने भी व्यापारी के बयान दर्ज किए। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई तहरीर कोतवाली में नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी