डीएम व एसपी ने सुनी शिकायतें, 58 में केवल 22 का ही निस्तारण

जासं हमीरपुर सदर तहसील सभागार में डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय संपू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:41 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:41 PM (IST)
डीएम व एसपी ने सुनी शिकायतें, 58 में केवल 22 का ही निस्तारण
डीएम व एसपी ने सुनी शिकायतें, 58 में केवल 22 का ही निस्तारण

जासं, हमीरपुर : सदर तहसील सभागार में डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजित हुआ। इस दौरान आई कुल 58 शिकायतों में केवल 22 का ही निस्तारण हो सका। बाकी शिकायतों का पांच दिन में निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनने के बाद निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि समाधान दिवस, आइजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ, 1076 के संदर्भ तथा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। विभिन्न माध्यमों से बिजली बिलों के संशोधन संबंधी शिकायतें प्राप्त होती हैं। इसका कैंप लगाकर संशोधन किया जाए। इस दौरान एसपी कमलेश दीक्षित, सीडीओ कमलेश कुमार, एडीएम विनय प्रकाश श्रीवास्तव डीडीओ विकास मिश्रा, सीओ सदर अनुराग सिंह, बीएसए सतीश कुमार, डीएसओ रामजतन यादव मौजूद रहे।

मौदहा में 38 शिकायतों में किसी का निस्तारण नहीं

मौदहा : तहसील परिसर के समाधान दिवस तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आई 38 शिकायतों में किसी का निस्तारण नहीं हुआ। यहां सीओ रविप्रकाश सिंह, अनिल सचान मौजूद रहे। सपा नेता जावेद के नेतृत्व में दर्जनों सपाइयों ने समाधान दिवस पर पहुंच ज्ञापन सौंपते हुए कस्बे के मुख्य चौराहों में शौचालय बनवाने की मांग की। वहीं सरीला में कुल 20 शिकायतों में सात निस्तारित हुईं।

chat bot
आपका साथी