आज नहीं हटा अतिक्रमण तो कल चलेगा बुलडोजर

आज नहीं हटा अतिक्रमण तो कल चलेगा बुलडोजर संस भरुआ सुमेरपुर राष्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 05:27 PM (IST)
आज नहीं हटा अतिक्रमण तो कल चलेगा बुलडोजर
आज नहीं हटा अतिक्रमण तो कल चलेगा बुलडोजर

संस, भरुआ सुमेरपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर कब्जाकर बनाई गई दुकानों व मकानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सरकार से अनुमति लेने के बाद 26 अक्टूबर से बुलडोजर चलाने का निर्णय लिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन कार्यरत पीएनसी कंपनी ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस थमाने के बाद अंतिम चेतावनी दे दी है।

अप्रैल में नगर पंचायत अध्यक्ष ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व जिला प्रशासन को पत्र भेजकर बस स्टाप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर कब्जा होने का आरोप लगाया था। पांच माह तक चली जांच पड़ताल के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बस स्टाप के आसपास के 13 लोगों को अतिक्रमण करने का दोषी पाकर नोटिस थमाया था। जिसमें रज्जन मिश्रा, प्रकाशबाबू शिवहरे, नगर पंचायत का शौचालय, डीपी सिंह, गोरेलाल, कुलदीप, श्रीकृष्ण, हरिकृष्ण, कृष्णा देवी, शिवकांती, टाली शिवहरे, बउआ अवस्थी, जगजीवन गुप्ता व मंटू विश्वकर्मा शामिल है। नोटिस में अतिक्रमण हटाने की अवधि 15 दिन निर्धारित की गई थी। नोटिस की समयावधि समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीन पीएनसी कंपनी ने अतिक्रमणकारियों को 25 अक्टूबर तक अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी दी है। कंपनी के अधिकारियों ने कब्जाधारकों को आगाह करते हुए कहा कि अगर 25 अक्टूबर तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो 26 अक्टूबर को कंपनी का बुलडोजर लाकर अतिक्रमण हटाना शुरू कराया जाएगा। इससे अतिक्रमणकारियों में अफरा तफरी मची है। राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर कब्जा जमाए लोग कार्रवाई से बचने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन अभी कहीं से भी उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला सका।

chat bot
आपका साथी