सर्दी से बचने को मरीजों के लिए वार्ड में लगाए गए हीटर

जासं हमीरपुर दो दिनों से बढ़ी सर्दी को देखते हुए मरीजों की सहूलियत के लिए जिला पुरुष अस्प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:26 PM (IST)
सर्दी से बचने को मरीजों के लिए वार्ड में लगाए गए हीटर
सर्दी से बचने को मरीजों के लिए वार्ड में लगाए गए हीटर

जासं, हमीरपुर : दो दिनों से बढ़ी सर्दी को देखते हुए मरीजों की सहूलियत के लिए जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डा. विनय प्रकाश ने जिला अस्पताल के भर्ती वार्ड व इमरजेंसी वार्ड में हीटर लगवा दिए हैं।

दो दिनों से मौसम में अचानक बदलाव हुआ है। जिसके कारण सर्दी का असर होने लगा है। सुबह व रात में पड़ने वाली सर्दी को देखते हुए जिला पुरुष अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए सीएमएस के द्वारा सभी वार्डों में हीटर लगवा दिए गए हैं। सीएमएस डा. विनय प्रकाश ने बताया कि अब रोजाना सर्दी बढ़नी है। ऐसे में मरीजों को ठंड का सामना न करना पड़े। इसके लिए हीटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिला पुरुष अस्पताल में आठ भर्ती वार्ड हैं। सभी वार्डों में हीटर लग गए हैं और चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कंबल की भी व्यवस्था मरीजों के लिए करा दी गई है। इससे मरीजों को काफी राहत महसूस हो रही है।

chat bot
आपका साथी