डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक

जागरण संवाददाता हमीरपुर जनपद में एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 12:03 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 12:03 AM (IST)
डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक
डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जनपद में एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान 12 से 25 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ सफाई के निर्देश दिए गए। कहीं पर जलभराव आदि की समस्या न होने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण के ²ष्टिगत सभी जरूरी उपचार एवं दवाओं आदि की जरूरी व्यवस्था रखी जाए तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे। जहां कहीं भी संक्रामक रोग के केस प्राप्त हो वहां पर तत्काल टीम द्वारा एक्टिव होकर सैम्पलिग एवं उसके रोकथाम के लिए अन्य जरूरी कार्य किया जाए। दस्तक अभियान की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि 12 से 25 जुलाई तक चलने वाले दस्तक अभियान में टीमें डोर टू डोर जाकर सर्वे करेंगे। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान तथा सर्वे आदि के लिए संबंधित टीमों को भलीभांति ट्रेनिग दी जाए। सर्वे के दौरान कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन करने का कार्य भी किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के प्रभावी रोकथाम के लिए तथा अभियान को सफल बनाने को ग्राउंड लेवल पर माइक्रो प्लान तैयार कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रसव एवं टीकाकरण आदि से संबंधित कार्य पूर्व की भांति चलते रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि शतप्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर, आशा, आंगनवाड़ी एएनएम एवं सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोविड टीकाकरण की दोनों डोज लगी होनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए। जिन्होंने जानबूझकर अभी तक टीकाकरण की दोनों डोज नहीं ली है। उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की जाए। इस दौरान सीडीओ कमलेश कुमार, सीएमओ डॉ.आरके सचान, एसीएमओ पीके सिंह, सीएमएस पुरूष अस्पताल डॉ.विनय प्रकाश, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी