कोरोना के खात्मे को किया हवन

संवाद सूत्र कुरारा कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए समाजसेवियों की पहल पर कस्बे के बैजीस्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:45 PM (IST)
कोरोना के खात्मे को किया हवन
कोरोना के खात्मे को किया हवन

संवाद सूत्र, कुरारा : कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए समाजसेवियों की पहल पर कस्बे के बैजीस्लामपुर गांव में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा गांव के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के बाद गांव के शीतल कुएं के पास हवन कर पूर्ण आहूति दी गई और कोरोना मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई।

क्षेत्र के बैजेइस्लामपुर ग्रामीण ने 108 आहूति देने का आह्वान किया। गांव के भारत सिंह यादव, अनार सिंह, राम मनोहर, रामबालक ने बताया कि देश में फैल रही कोरोना महामारी से निपटने के लिए मंगलवार को ग्रामीणों ने एकत्र होकर सभी मंदिरों में पूजा पाठ करने के पश्चात गांव के बाहर शीतल कुएं के पास सवा किलो का हवन कर 108 पूर्ण आहुति दी। कोरोना से निजात पाने के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। गांव के अनार सिंह ने बताया कि गाय का गोबर सदियों से घर के आंगन में कीटाणुओं से रक्षा के लिए प्रयोग होता आया है। हवन की सनातन परंपरा का निर्वहन घरों में कीटाणुओं को नष्ट करने के साथ ही वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव के लिए किया जाता है। इसके साथ ही हवन से उठता धुआं सदियों से वातावरण को शुद्ध करता आ रहा है। हमें अपनी सनातन परंपरा का निर्वहन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी