विधवा को हक दिलाने को गुलाबी गैंग ने किया हंगामा

संस भरुआ सुमेरपुर बंटवारे के बाद विधवा मां के घर में बेटे द्वारा ताला डाल देने तथा वृद्धा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:00 PM (IST)
विधवा को हक दिलाने को गुलाबी गैंग ने किया हंगामा
विधवा को हक दिलाने को गुलाबी गैंग ने किया हंगामा

संस, भरुआ सुमेरपुर : बंटवारे के बाद विधवा मां के घर में बेटे द्वारा ताला डाल देने तथा वृद्धा की शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर/कांग्रेस की प्रदेश महासचिव संपत पाल ने समाधान दिवस में पहुंचकर हंगामा किया। राष्ट्रीय कमांडर ने चेतावनी दी है कि अगर चार दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह थाने का घेराव करेंगी।

बस स्टैंड के पास हाईवे किनारे रहने वाली 85 वर्षीय विधवा शारदा देवी का आरोप है कि पति रामदयाल गुप्ता की मौत के बाद आपसी सहमति पर मां एवं पुत्रों के रिहायशी मकान का बंटवारा हुआ था। शारदा देवी का कहना है कि वह छोटे पुत्र रमेशचंद्र गुप्ता के साथ रहती है। बड़े पुत्र सूर्यप्रकाश गुप्ता एवं रामप्रताप गुप्ता ने मिलकर उसके तथा छोटे पुत्र के हिस्से में ताला डाल दिया है। शिकायत उसने संपूर्ण समाधान दिवस में 21 अगस्त को की थी। लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। वृद्धा की शिकायत पर समाधान दिवस में पहुंची गुलाबी गैंग की राष्ट्रीय कमांडर ने थाने में मौजूद एसडीएम सदर संजय कुमार मीना व सीओ सदर अनुराग सिंह के सामने हंगामा किया। कहा कि अगर चार दिन के अंदर वृद्धा को मकान में कब्जा नहीं दिलाया गया तो वह अपनी पूरी टीम के साथ थाने का घेराव करके जोरदार प्रदर्शन करेंगी। एसडीएम सदर एवं सीओ सदर के निर्देश में राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम बनाकर निस्तारण के लिए मौके पर भेजा गया है। थानाध्यक्ष बीपी सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में कुल आठ शिकायतें दर्ज की गई लेकिन निस्तारण एक का भी नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी