मास्क लगाकर गणतंत्र दिवस में सलामी देंगी टोलियां

जागरण संवाददाता हमीरपुर गणतंत्र दिवस को लेकर मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड में तैयारियां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 07:24 PM (IST)
मास्क लगाकर गणतंत्र दिवस में सलामी देंगी टोलियां
मास्क लगाकर गणतंत्र दिवस में सलामी देंगी टोलियां

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड में तैयारियां तेज कर दी गई है। प्रतिसार निरीक्षक की अगुवाई में परेड ग्राउंड को सजाया जा रहा है। पूरा परेड ग्राउंड गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगे पर्दे से पटा नजर आएगा। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए परेड में शामिल होने वाली टोलियां मास्क पहनकर मुख्य अतिथि को सलामी देंगी। इसके साथ ही डॉग स्क्वाड भी सलामी में प्रतिभाग कर सलामी देने का कार्य करेगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए टोलियों की संख्या में भी कमी की गई है। पहले गणतंत्र दिवस में होने वाली परेड में आठ टोलियां शामिल होती थीं। इस वर्ष सिर्फ छह टोलियां ही प्रतिभाग करेंगी। इतना ही नही टोलियों में शामिल लोगों की संख्या में भी कमी की गई है। आरआइ मुनेश बाबू राणा ने बताया कि बीते वर्षों प्रत्येक टोली में 21 लोग शामिल होते थे। लेकिन इस वर्ष 18 लोगों को ही शामिल किया गया है। बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष मास्क लगाकर टोलियां मुख्य अतिथि को सलामी देने का कार्य करेंगी। एसएलआर और रायफल से होगी सलामी

गणतंत्र दिवस के मौके पर एसएलआर तथा रायफल से सलामी देने का कार्य किया जाएगा। बीते वर्षों थ्री नॉट थ्री रायफल से सलामी दी जाती थी। लेकिन इस वर्ष एसएलआर तथा रायफल से सलामी देने का काम किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां की जा रही हैं। 200 लोगों को मिलेगा प्रवेश

कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरआइ मुनेश बाबू ने बताया कि इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या में भी कमी रखी जाएगी। साथ ही महज दो सौ लोगों को ही परेड ग्राउंड के अंदर इंट्री मिल सकेगी। बीते वर्षों छह सौ से अधिक लोग परेड ग्राउंड में कार्यक्रम में पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी