आरबीएसके की निगरानी करेगा भारत सरकार का साफ्टवेयर

जासं हमीरपुर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की निगरानी अब भारत सरकार करे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:16 PM (IST)
आरबीएसके की निगरानी करेगा भारत सरकार का साफ्टवेयर
आरबीएसके की निगरानी करेगा भारत सरकार का साफ्टवेयर

जासं, हमीरपुर : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की निगरानी अब भारत सरकार करेगी। इसके लिए एक साफ्टवेयर तैयार किया गया है। दो दिनों से इसी साफ्टवेयर की बारीकियों पर आरबीएसके से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

अभी तक आरबीएसके के समस्त कार्यक्रमों की प्रतिदिन रिपोर्टिंग स्टेट को जाती थी। लेकिन अब इस कार्यक्रम को और बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए भारत सरकार ने नया साफ्टवेयर लांच किया है। जिसमें जनपद के सात ब्लाकों में कार्यरत टीमों को प्रतिदिन अपनी रिपोर्टिंग देनी होगी। मुख्यालय स्थित टीबी सभागार में कल से शुरू हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण में आरबीएसके के डीईआईसी मैनेजर गौरीश राज पाल, डा.नीरज वर्मा और आप्टोमैट्रिस्ट रीतेश चौरसिया ने ब्लाकों से आई टीमों को नए सॉफ्टवेयर के विषय में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में बताया गया कि आरबीएसके का माइक्रोप्लान पहले से ही सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। उसी के हिसाब से टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर आरबीएसके के तहत होने वाली गतिविधियों को अंजाम देंगी। इसकी रिपोर्टिंग प्रतिदिन भारत सरकार के सॉफ्टवेयर में अपलोड की जाएगी। सभी जनपदों की क्लोजिग रिपोर्ट स्टेट से जाएगी। जनपद के सात ब्लाकों में प्रत्येक ब्लाक में आरबीएसके की दो-दो टीमें हैं। जिसमें दो डाक्टर, एक स्टाफ नर्स/एएनएम और एक फार्मासिस्ट/आप्टोमैट्रिस्ट है। यह टीमें स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की बच्चों की स्क्रीनिग कर विकारों से ग्रसित बच्चों को उपचार मुहैया कराती हैं।

chat bot
आपका साथी