पिक बाक्स में शिकायतें दें छात्राएं, होगी कार्रवाई

हमीरपुर बिवांर में आयोजित अपराध समीक्षा गोष्ठी के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:04 AM (IST)
पिक बाक्स में शिकायतें दें छात्राएं, होगी कार्रवाई
पिक बाक्स में शिकायतें दें छात्राएं, होगी कार्रवाई

संवाद सूत्र, बिवार : बिंवार थाने में एसपी श्लोक कुमार ने अपराध समीक्षा गोष्ठी की। इसमें उन्होंने कहा कि थानाप्रभारी ट्रक डंपर के नंबर की जांच करें। जो ट्रक चालक नंबर प्लेट नहीं लगा रहे या छेड़छाड़ कर रहे। उनपर सख्त कार्रवाई करें। वहीं सीएम के आदेश पर उन्होंने मौदहा सीओ सौम्या पांडेय को महिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सीओ ने कहा कि थाने के पिंक बॉक्स में छात्राएं व महिलाएं शिकायत दें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

एसपी ने आदेश दिए कि स्कूल खुलने और बंद के समय पुलिस रोड पर जरूर रहे। थाने में जल्द पिंक बॉक्स लगाएं। इसमें छात्राएं अपनी समस्याएं बेहिचक लिखकर डालें, पेटी में पड़ी शिकायतों पर सीओ कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा एंटी रोमियो टीम रोज अलग अलग जगह चेकिंग करे। रोजाना मनचलों पर कार्रवाई करें। पुलिस टीम को किया गया सम्मानित

हमीरपुर: अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना मौदहा में पंजीकृत ट्रक लूट के वांछित 25000 रुपये के इनामियां अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रमाजीत सिंह समेत स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल शिवप्रताप सिंह, कांस्टेबल रजत सिंह, लव कुमार व अरविद कुमार को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और आगे भी इसी तरह से कार्य करने की बात कही गई।

chat bot
आपका साथी