सीबीएसई 12वीं में छात्राओं का रहा जलवा, स्वपनिल रहीं अव्वल

जागरण संवाददाता हमीरपुर जिले में संचालित सीबीएसई बोर्ड के नवोदय समेत आठ विद्यालयों में 12व

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:29 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:29 PM (IST)
सीबीएसई 12वीं में छात्राओं का रहा जलवा, स्वपनिल रहीं अव्वल
सीबीएसई 12वीं में छात्राओं का रहा जलवा, स्वपनिल रहीं अव्वल

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : जिले में संचालित सीबीएसई बोर्ड के नवोदय समेत आठ विद्यालयों में 12वीं का परीक्षा परिणाम आने के बाद बच्चों में खुशी देखी गई। राठ स्थित क्राइस्ट कॉन्वेंट की छात्रा स्वपनिल चौहान ने 97.4 फीसद अंक पाकर जिले में पहला स्थान पाया। वहीं इसी विद्यायल की छात्रा वैष्णवी शर्मा 96.8 फीसद अंक पाकर दूसरे व 96.2 फीसद अंक पाकर प्रियांशु राजपूत तीसरे स्थान पर रहे। वहीं राठ कस्बा स्थित नवोदय, सेठ छोटेलाल एकेडमी, हिद एंजिल्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं मुख्यालय स्थित सरदार पटेल इंटर कालेज, सेठ आनंदराम जयपुरिया का रिजल्ट देर शाम तक अपलोड नहीं हो सका।

शुक्रवार दोपहर ढाई बजे घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों में उत्सुकता रही। सीबीएससी बोर्ड की जिला समन्वयक आशिया बुसरा ने बताया कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं बाधित रही। बोर्ड द्वारा छात्र छात्राओं को दसवीं कक्षा के परिणाम का 30 फीसदी 11 वीं कक्षा का 30 फीसदी और 12वीं के छात्रों द्वारा दी गई अर्धवार्षिक अथवा प्री बोर्ड परीक्षा के 40 फीसद अंक संज्ञान में लेते इंटरमीडिएट में नंबर दिए है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। रिजल्ट में राठ कस्बा स्थित क्राइस्ट कान्वेंट के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। जिले में पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर यहीं के छात्र-छात्राएं रही। मुख्यालय के महर्षि विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड से रैकिग जारी न करने के निर्देश दिए गए है। ऐसे में विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं का रिजल्ट रैंकिग के हिसाब से तैयार नहीं किया गया है। वहीं सरदार पटेल व सेठ आनंदराम जयपुरिया विद्यालय का रिजल्ट अपलोड नहीं हो सका।

खुशी से झूमे छात्र : राठ : कस्बे के क्राइस्ट कान्वेंट, नवोदय, हिद एंजिल पब्लिक स्कूल और सेट छोटेलाल एकेडमी के छात्रों ने परचम लहराया। क्राइस्ट कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक एस. धनवालन और प्रधानाचार्य ने स्कूल में अव्वल आए छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दे उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा स्वपनिल चौहान, वैष्णवी शर्मा व प्रियांशु राजपूत ने जिले में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा युवराज राजपूत ने 95.2, हर्षित गुप्ता ने 94.8, रिषभ राजपूत ने 94.6, अंकुर सोनी ने 94, विकास राजपूत ने 93.6, अंशिका 93.2, अंश सैमुअल व आदित्य कुमार 92, अंकित 91.8, विवेक कुमार 91.6, अतुल कुमार 90.6 व अभय प्रताप सिंह ने 90.4 फीसद अंक प्राप्त किए है। छोटेलाल एकेडमी की प्रधानाचार्या आसिया बुशरा ने बताया ऋषभ कोष्टा 95.8 अंक लाकर विद्यालय में टापर रहे हैं। अर्पित सोनी 95.4, वेदांत देवरिया 94.8, सुयश तिवारी 94.8, निखिल नामदेव 94.6, विवेक गुप्ता 94.6, हिमांशु झा 94.4, पलक गुप्ता 94.2, स्वप्निल तिवारी 93.2 और हर्ष जोशी ने 93.2 सहित सभी छात्र-छात्राओं ने स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने छात्र छात्राओं को माला पहनाकर मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के अध्यक्ष के. जी अग्रवाल, संस्थापक सदस्य राम गोपाल गुप्ता , प्रबंधक धीरेंद्र श्रीवास्तव, हरि प्रकाश गुप्ता और अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे। वहीं हिद एंजिल्स पब्लिक स्कूल की सौम्या तिवारी और मृत्युंजय द्विवेदी ने 96 फीसदी अंक पाकर टॉप पर रहे। साथ ही पुष्पेंद्र 95.8, आदित्य राजपूत 95.6, वर्षा इकबाल 95.2, सुहानी सिंह 94.4, अपूर्व सिंह 93.8, गुड़िया अंसारी 93.0 फीसदी अंक पाकर टाप पर रहकर स्कूल में खुशियां मनाई। वहीं महर्षि विद्यामंदिर के आर्यन तिवारी ने 93 फीसद, काशिकी शुक्ला ने 92.5 वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय के स्वराज सिंह ने 90 फीसद अंक प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी