बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा स्कूटी से गिरकर घायल

जासं हमीरपुर थानाक्षेत्र सजेती के अलियापुर गांव स्थित पटेल डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:51 PM (IST)
बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा स्कूटी से गिरकर घायल
बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा स्कूटी से गिरकर घायल

जासं, हमीरपुर : थानाक्षेत्र सजेती के अलियापुर गांव स्थित पटेल डिग्री कालेज में बीए द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने जा रही दो छात्राएं स्कूटी से गिरकर घायल हो गईं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इस घटना में एक छात्रा के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

मुख्यालय के गौरा देवी गांधी नगर मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय शिल्पी पुत्री विश्वनाथ ने बताया कि वह सजेती थानाक्षेत्र के अलियापुर गांव स्थित पटेल डिग्री कालेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। उसने बताया कि बुधवार की सुबह वह अपने कालेज वार्षिक परीक्षा देने के लिए स्कूटी से जा रही थी। उसके साथ उसकी सहेली काजल निवासी भिलांवा भी पीछे बैठी थी। जैसे ही यह लोग सजेती के पास पहुंचीं, तभी अचानक ब्रेकर में स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और दोनों लोग गिरकर घायल हो गए। शिल्पी के शरीर में चोटें अधिक होने पर उसे ग्रामीणों के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया।

chat bot
आपका साथी