गायत्री शक्तिपीठ ने महायज्ञ कराया

राठ क्षेत्र के धगवां अटगांव जराखर टोला खंगारन बंगरा इटैलियाराजा गांव में गायत्री शक्ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:47 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:47 PM (IST)
गायत्री शक्तिपीठ ने महायज्ञ कराया
गायत्री शक्तिपीठ ने महायज्ञ कराया

राठ : क्षेत्र के धगवां, अटगांव, जराखर, टोला खंगारन, बंगरा, इटैलियाराजा गांव में गायत्री शक्तिपीठ के तत्वावधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हुआ। गायत्री शक्तिपीठ के चंद्रशेखर मिश्र, डा.लक्ष्मणलाल त्रिपाठी, भोजराज राजपूत, अरविद श्रीवास्तव, रामप्रकाश चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र सिंह यादव की टोली ने विधिवत समस्त कार्यक्रम संपन्न कराये। इस मौके पर प्रताप सिंह, शंकर प्रताप सिंह, देवी सिंह, सतेंद्र प्रताप, करन सिंह, रमेश पांचाल, रामसेवक गुप्त, डा.श्याम बिहारी, भानु प्रकाश खरे, सुदामा प्रसाद द्विवेदी, डा.केशव तिवारी, गणेश प्रसाद गुप्त, रामजी, गुलाब सिंह, रामअवतार, चंद्रप्रकाश, दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। संस

चाचा को पीटकर किया घायल

राठ : कोटबाजार मोहल्ल निवासी पप्पू ने बताया कि उसने बड़े भाई महादेव के इलाज में 40 हजार रुपये उधार दिये थे। गुरुवार को जब उन्होंने अपने उधार दिये हुए रुपये वापस मांगे तो उसके दोनों भतीजे महेंद्र व जीतू ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संस आग से झुलसी युवती, रेफर

राठ : कोतवाली के नौहाई गांव निवासी कल्पना पुत्री नवल संदिग्ध हालात में आग से झुलस गई। स्वजन इलाज के लिये सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। संस

मार्ग दुर्घटना में दो घायल

राठ : कोतवाली के धनौरी गांव निवासी देवपाल बाइक से राठ आ रहे थे। तभी रास्ते में संतुलन बिगड़ने जाने पर वह बाइक से गिरकर घायल हो गए। वहीं कस्बे के पठानपुरा मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय अलताफ मार्ग दुर्घटना में गिरकर घायल हो गया। संस

मेले में बच्चों व महिलाओं ने की खरीदारी

बिवार : कस्बे में सोलह सौ हेक्टेयर में जंगल है। जहां पर सैय्यद बाबा की मजार बनी है। गुरुवार को मेले का आयोजन किया गया। बच्चों व महिलाओं ने जमकर मेले का लुफ्त उठाया, लोगों ने खरीदारी भी की। वहीं पर कलाकारों ने दीवारी नृत्य भी किया। संसू

एएनएम की शिकायत

कुरारा : शिवनी गांव निवासी शिवरानी ने बताया कि गांव में तैनात एएनएम गांव में कभी नहीं आती है। जिससे प्रसव आदि के लिए बाहर ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है। संस

परिवार नियोजन के संबंध में दी जानकारी

कुरारा : समर्थ फाउंडेशन के द्वारा विकास खंड सभागार में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित परिवार नियोजन के संबंध में महिलाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई। फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए साल में बजट की बढ़ोतरी की गई है। संस

मासूम ने पीया तारपीन का तेल, रेफर

मौदहा : मदारपुर निवासी फैय्याज खान का 5 वर्षीय पुत्र फरजान बुधवार शाम घर में बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी कमरे में पानी समझकर तारपीन का तेल पी लिया। घरवाले उसे लेकर तुरंत सीएचसी पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्तपताल रेफर कर दिया गया। संस

आजाद समाज पार्टी की बैठक संपन्न

राठ : सागर तालाब पठानपुरा मोहल्ले में आजाद समाज पार्टी की बैठक पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष अनीता अहिरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। चंद्रशेखर आजाद, संजय कुमार गौतम, नीरज चौधरी, भूपेंद्र कुमार, राघवेंद्र, रमेशचंद्र, विष्णु कुमार, महेशचंद्र श्रीवास मौजूद रहे। संस छेड़खानी का मामला दर्ज

राठ : कोतवाली के एक गांव निवासी छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री कस्बे के एक इंटर कालेज की 11वीं की छात्रा है। बीते शनिवार की सुबह उसकी पुत्री कस्बे में कोचिग पढ़ने जा रही थी। तभी चौपरा मंदिर गेट के पास मुकेश पुत्र देशराज निवासी धमना ने उसकी पुत्री को रोक लिया और छेड़खानी कर अभद्रता करने लगा था। विरोध करने पर युवक धमकी देकर भाग गया। कोतवाल राजेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच कराई जा रही है। संस

chat bot
आपका साथी