गायत्री महायज्ञ की वर्षगांठ की तैयारियां तेज

संस भरुआ सुमेरपुर कस्बे के प्रमुख धार्मिक स्थल गायत्री तपोभूमि मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली गाय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:25 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:25 PM (IST)
गायत्री महायज्ञ की वर्षगांठ की तैयारियां तेज
गायत्री महायज्ञ की वर्षगांठ की तैयारियां तेज

संस, भरुआ सुमेरपुर : कस्बे के प्रमुख धार्मिक स्थल गायत्री तपोभूमि मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली गायत्री महायज्ञ की वर्षगांठ की तैयारियां तेजी के साथ जारी है। इस अवसर पर लगने वाले विशाल मेले में दुकानों के साथ सर्कस झूला चरखी आदि आने लगे हैं। मेला कमेटी दुकानदारों को सुविधानुसार दुकान की जमीन मुहैया करा रही है। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध ब्रह्मलीन संत स्वामी रोटीराम महाराज नागा स्वामी ने 1957 में कस्बे के निर्जन स्थान में विशाल गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया था। तब से यह निर्जन भुतहा स्थान धार्मिक स्थल के रूप में तब्दील है। इस वर्ष 64वीं वर्षगांठ संपन्न होनी है। जिसका शुभारंभ नौ दिसंबर से होना है। इसकी तैयारियां तेजी के साथ जारी है। इस दस दिवसीय कार्यक्रम में विशाल मेला भी लगता है। मेले में अभी से दुकानें सजने लगी है। झूला सर्कस चरखी आदि लगने लगी है। अन्य दुकानदार भी अपनी अपनी जगह सुनिश्चित कराने में जुटे हुए हैं। मेला कमेटी दुकानदारों को सुविधानुसार जमीन मुहैया कराने में जुटी हुई है।

chat bot
आपका साथी