सभी ब्लाकों में धूमधाम से मनाया जाए गरीब कल्याण दिवस

जागरण संवाददाता हमीरपुर 25 सितंबर को जिले के सभी ब्लाकों में आयोजित होने वाले गरीब कल्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:33 PM (IST)
सभी ब्लाकों में धूमधाम से मनाया जाए गरीब कल्याण दिवस
सभी ब्लाकों में धूमधाम से मनाया जाए गरीब कल्याण दिवस

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : 25 सितंबर को जिले के सभी ब्लाकों में आयोजित होने वाले गरीब कल्याण दिवस के संबंध में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें डीएम ने कहा कि जनपद के सभी ब्लाकों में आयोजित होने वाले गरीब कल्याण मेला का कार्यक्रम समस्त विभाग सामंजस्य बनाकर धूमधाम के साथ आयोजित करें।

कहा कि गरीब कल्याण मेला कार्यक्रम में समस्त विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्टाल लगाए जाएं। जनपद स्तर तथा विकास खंड स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किए जाए। कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाए। गरीब कल्याण मेला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण के शिविर का आयोजन व आयुष्मान कार्ड के लाभों के संबंध में जन सामान्य को जागरूक करने का कार्य किया जाए। कहा कार्यक्रम में कृषि यंत्रों के वितरण, बीजों के वितरण की व्यवस्था तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवासों की चाबी वितरण का कार्य भी किया जाए। इसके अलावा गरीब बालिकाओं के विवाह के लिए संचालित योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाए जाने की व्यवस्था रखी जाए। गोशालाओं में कहीं भी जलभराव, कीचड़, गंदगी न होने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। जहां पर भी मलेरिया, डेंगू या अन्य संक्रामक बीमारी फैल रही हैं। वहां प्राथमिकता के साथ फागिग, एंटी लार्वा का छिड़काव एवं सैनिटाइजेशन कराया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार, एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा, उपायुक्त स्वरोजगार कमलेश कुमार, डीडीओ विकास मिश्रा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी