आज से मुख्यालय से लाए गए मतपत्र की होगी पैकिग

संस भरुआ सुमेरपुर तीसरे चरण का चुनाव संपन्न कराने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:39 PM (IST)
आज से मुख्यालय से लाए गए मतपत्र की होगी पैकिग
आज से मुख्यालय से लाए गए मतपत्र की होगी पैकिग

संस, भरुआ सुमेरपुर : तीसरे चरण का चुनाव संपन्न कराने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंगलवार को देर रात मुख्यालय से मतपत्रों को लाकर श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा गया है। गुरुवार से इनको ग्राम पंचायतवार मतदाताओं के हिसाब से गिनती कराकर पैक कराया जाएगा। तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराने की तैयारियां तेजी के साथ जारी हैं। मंगलवार देर रात खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ एवं एडीओ पंचायत सत्यप्रकाश गुप्ता की देखरेख में मुख्यालय से मतपत्रों को लाकर कस्बे के श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवा कर पुलिस बल तैनात किया गया है। गुरुवार से इनको ग्राम पंचायतवार मतदाताओं की संख्या के हिसाब से अलग-अलग पैक कराया जाएगा। एडीओ पंचायत ने बताया कि ब्लॉक की 57 ग्राम पंचायतों में कुल 1 लाख 28 हजार 920 मतदाता है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 58 हजार 14 है तथा पुरुष मतदाताओं की संख्या 70 हजार 906 है। एडीओ पंचायत ने बताया कि संख्या के आधार पर जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए अलग-अलग मत पत्र पैक कराए जाएंगे।

----------

चुनाव कराने को आया पुलिस बल, दो स्थानों पर ठहरा

संस, भरुआ सुमेरपुर : तीसरे चरण का चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को पुलिसबल जनपद में पहुंच गया है। कस्बे मे आए डेढ सेक्शन पीएसी बल एवं 125 होमगार्ड को डायट के साथ त्रिवेदी ग‌र्ल्स महाविद्यालय मे ठहराया गया है। तीसरे चरण का चुनाव सम्पन्न कराने के लिये पुलिस बल कस्बे में पहुंचना शुरू हो गया है। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शेष पुलिस बल 24 अप्रैल को आएगा। 24 अप्रैल को आने वाले पुलिसबल को राजकीय बालिका इंटर कालेज तथा युगचेतना महाविद्यालय मे ठहराया जाएगा। इसकी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

chat bot
आपका साथी