कैथी गांव से शुरू हुई निश्शुल्क मोबाइल एंबुलेंस

संस राठ सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्था सृजन एक सोच व क्विक हील फाउंडेशन द्वारा सं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:42 PM (IST)
कैथी गांव से शुरू हुई निश्शुल्क मोबाइल एंबुलेंस
कैथी गांव से शुरू हुई निश्शुल्क मोबाइल एंबुलेंस

संस, राठ: सामाजिक क्षेत्र में काम कर रही संस्था सृजन एक सोच व क्विक हील फाउंडेशन द्वारा संचालित हो रहे निश्शुल्क मोबाइल एम्बुलेंस में डाक्टरों द्वारा मरीजों का निश्शुल्क इलाज व दवाओं का वितरण किया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में इस एम्बुलेंस से ग्रामीणों को बड़ा लाभ मिल रहा है। सृजन एक सोच के कन्ट्री हेड विनय गुप्ता ने बताया कि कल से कैथी गांव से निश्शुल्क मोबाइल एंबुलेंस की शुरुआत की गई थी। बताया कि संस्था द्वारा एम्बुलेंस के अंदर मौजूद डॉक्टर गांव गांव जाकर मरीजों का इलाज करते हैं। साथ मे निश्शुल्क दवाएं भी वितरित करते हैं। बताया कि ये सेवा तहसील क्षेत्र के गांवों में अनवरत चलती रहेगी। कैथी गांव में 25 मरीजों को दवाएं वितरित की गईं। इसी तरह आज करहारा गांव में आधा सैकड़ा मरीजों को दवाएं वितरित की गईं है।

chat bot
आपका साथी