पूर्व प्रधान के घर मजदूर की मौत, हत्या की आशंका

संस मौदहा ग्राम पिपरौंदा में पूर्व ग्राम प्रधान के यहां मजदूरी कर रहे युवक की गुरुवार को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:45 PM (IST)
पूर्व प्रधान के घर मजदूर की मौत, हत्या की आशंका
पूर्व प्रधान के घर मजदूर की मौत, हत्या की आशंका

संस, मौदहा : ग्राम पिपरौंदा में पूर्व ग्राम प्रधान के यहां मजदूरी कर रहे युवक की गुरुवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता ने बेटे की मौत पर हत्या की आशंका जाहिर की है। साथ ही शव का मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की। जिससे उसके बेटे की मौत का स्पष्ट कारण पता चल सके। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र बिवार के ग्राम रोहारी निवासी लाल मोहम्मद पुत्र घसीटा ने बताया कि 35 वर्षीय पुत्र शरीफ पड़ोसी गांव पिपरौंदा के ग्राम प्रधान के यहां मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार को उसे फोन द्वारा सूचना दी गयी कि उसके पुत्र की तबीयत खराब है और उसे सरकारी अस्पताल मौदहा में भर्ती कराया गया है। जब वह सरकारी अस्पताल पहुंचा तब तक उसके बेटे शरीफ की मौत हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने के बाद अपने बेटे का शव देखने के बाद उसने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर संदेह जताया कि उसके पुत्र की मौत उसे स्वाभाविक नहीं लग रही है। जिससे उसके शव का मेडिकल परीक्षण कराना आवश्यक है। ताकि उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने पीछे एक डेढ़ वर्षीय पुत्र वह पत्नी को छोड़ गया है।

chat bot
आपका साथी