उत्सव के रूप में मनाया जाए अन्न महोत्सव कार्यक्रम : डीएम

जागरण संवाददाता हमीरपुर संपूर्ण प्रदेश समेत जिले में 5 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:59 PM (IST)
उत्सव के रूप में मनाया जाए अन्न महोत्सव कार्यक्रम : डीएम
उत्सव के रूप में मनाया जाए अन्न महोत्सव कार्यक्रम : डीएम

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : संपूर्ण प्रदेश समेत जिले में 5 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न महोत्सव की तैयारियों के मद्देनजर जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। जिसमें डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम को एक पर्व व उत्सव के रूप में मनाया जाए।

डीएम ने कहा कि जिले में अन्न महोत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। पांच को अन्न महोत्सव के मौके पर लाभार्थियों को सूचना विभाग द्वारा तैयार कराए गए बैग में ही खाद्यान्न दिया जाएगा। प्रत्येक राशन की उचित दुकान पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। सभी की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हो तथा प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। प्रत्येक उचित दर की दुकान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा जाए। यह कार्यक्रम पंचायत भवन, विद्यालय अथवा गांव के नजदीक राशन की दुकान के नजदीक उचित स्थान पर आयोजित किया जाए। ग्रामीण स्थल पर संबंधित खंड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में संबंधित एसडीएम व ईओ की जिम्मेदारी होगी। कार्यक्रम स्थल पर आशा, आंगनवाड़ी तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

chat bot
आपका साथी