झंडी दिखा फसल बीमा के प्रचार वाहन को किया रवाना

जासं हमीरपुर अमृत महोत्सव अभियान के अतंर्गत बुधवार को जिलाधिकारी ने फसल बीमा प्रचार वाहन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:52 PM (IST)
झंडी दिखा फसल बीमा के प्रचार वाहन को किया रवाना
झंडी दिखा फसल बीमा के प्रचार वाहन को किया रवाना

जासं, हमीरपुर : अमृत महोत्सव अभियान के अतंर्गत बुधवार को जिलाधिकारी ने फसल बीमा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषकों के मध्य योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए ग्राम पंचायतों के लिये रवाना किया गया है। फसल बीमा प्रचार वाहन द्वारा बुधवार को कुरारा की न्याय पंचायतों में भ्रमण किया। चार दिसंबर को सुमेरपुर, आठ दिसंबर को मौदहा, 12 दिसंबर को मुस्करा, 14 को राठ, 16 दिसंबर को गोहांड व 19 को सरीला की समस्त न्याय पंचायतों पर फसल बीमा का प्रचार किया जाएगा। ब्लाक स्तर पर बीमा कंपनी एवं कृषि विभाग के कर्मचारी, नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक अधिकारी मौजूद रहेंगे। ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों को भी योजना संबंधी विस्तृत जानकारी दी जाएगी। बीमा जन सुविधा केंद्र तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर भी करा सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा नोडल एवं पर्यवेक्षकों को योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए विस्तृत निर्देश दिए है। जिससे किसान जागरूक हों और फसल बीमा के लिए लाभांवित हो सके।

chat bot
आपका साथी