ग्योड़ी पहुंची पांच सदस्यीय टीम, छिड़काव समेत किया जागरूक

ग्राम ग्योणी के नवयुवक की डेंगू बुखार की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:10 AM (IST)
ग्योड़ी पहुंची पांच सदस्यीय टीम, छिड़काव समेत किया जागरूक
ग्योड़ी पहुंची पांच सदस्यीय टीम, छिड़काव समेत किया जागरूक

संवाद सूत्र, खन्ना (महोबा) : ग्योणी गांव में युवक की डेंगू से हुई मौत के बाद शुक्रवार को जागी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवा का छिड़काव कराया। साथ ही लोगों को जागरुक किया।

सीएमओ डॉ सुमन सिंह के निर्देश पर पांच सदस्यीय टीम गांव पहुंची। यहां संक्रामक रोग रोकथाम प्रभारी आरपी निरंजन की अगुवाई में डॉक्टर सुशील खरे, मलेरिया निरीक्षक राम ज्ञान यादव, प्रयोगशाला सहायक मुन्ना प्रसाद वर्मा व एएनएम आशा भारती गांव की प्रधान पति जाहिर सिंह के साथ हर मोहल्ले में घूमकर जलभराव वाले स्थान पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया। टीम ने गांव में 20 लोगों की स्लाइड तैयार की। टीम ने बचने के ये बताए लक्षण

डॉ. सुशील खरे ने लोगों को बताया कि हमेशा बुखार का अहसास हो, भूख न लगे और सिर भी चकराए तो तुरंत पीएचसी में जाकर जांच कराएं। सर्तकता के लिए हमेशा उबालकर पानी पीएं, बाजार के खुले व कटे, बिना धुले फल न खाएं। फास्टफूड से परहेज करें। जलभराव न होने दें। जहां हो वहां दवा या मिट्टंी के तेल का छिड़काव करें।

chat bot
आपका साथी