बीएनवी डिग्री कालेज के पांच छात्र नेट परीक्षा में उर्तीण

संस राठ ब्रह्मानंद महाविद्यालय के शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी ) के पांच छात्रों ने भारतीय कृषि अनुस

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 07:51 PM (IST)
बीएनवी डिग्री कालेज के पांच छात्र नेट परीक्षा में उर्तीण
बीएनवी डिग्री कालेज के पांच छात्र नेट परीक्षा में उर्तीण

संस, राठ : ब्रह्मानंद महाविद्यालय के शस्य विज्ञान (एग्रोनॉमी ) के पांच छात्रों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के द्वारा आयोजित नेट की परीक्षा (2021) में छात्र अभिषेक महान निवासी ग्राम नटर्रा पनवाड़ी, छात्रा निशा महान निवासी गिरवर, छात्र लोकनाथ सिंह निवासी बहगांव, राजेश कुमार निवासी पत्योरा बांदा और भरतलाल कुशवाहा निवासी तुर्रा बांदा ने सफलता प्राप्त की है। इस दौरान शस्य विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा.वरुण कुमार ने बताया कि यह छात्र शुरू से ही मेहनती एवं लगनशील रहे। खेलकूद में भी इन्होंने कई बार शीर्ष स्थान प्राप्त किए हैं। प्राचार्य प्रोफेसर डा.एसएल पाल और प्रोफेसर राकेश शर्मा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी